भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय नारनौल में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छटी से बाहरवीं कक्षा तक प्रथम आने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभावान छात्राओं को नारनौल के प्रसिद्घ समाजसेवीयो द्वारा छात्रवृतियॉं प्रदान की गई।

इसी स्कूल में अध्यापक रहे स्व0 श्री शिवचरण गोयल (बेगराज वाले) की धर्मपत्नी सावित्री देवी गोयल ने अपने हाथों से स्कूल में कक्षा नौवी में प्रथम आने वाली शालु पुत्री राकेश, दसवीं कक्षा में प्रथम रही मनीषा पुत्री अशोक, 10+1 में प्रथम रहने वाली छात्रा नेहा कुमारी पुत्री हंसराज  व 10+2 में प्रथम आने वाली छात्रा अलका पुत्री कृष्ण को इक्यावन-इक्यावन सौ रूपये की धनराशी देकर सम्मानित किया।

इसी तरह प्रसिद्घ समाजसेवी हरगोबिन्द गर्ग ने भी अपने कर-कमलों से मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।  ग्यारसी देवी पत्नी स्व0 श्री राजकुमार जैन, साहिल बुक डिपो, तारामणी पत्नी  राधेश्याम,  कलावति पत्नी रामेश्वर दयाल छापड़ा वाले, सुनील पत्नी स्व0  पुरूषोत्तम अग्रवाल, बनारसी दास प्रहलाद राय वालों के सौजन्य से कक्षा में प्रथम एवं द्वितिय आने वाली मेधावी छात्राओं को छात्रवृति देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल प्राचार्य निहाल सिह यादव ने प्रतिभावान छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल शिक्षा को लेकर प्राईवेट स्कूल से कम नहीं है। उन्होने कहा कि हमारे स्कूल राजकिय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय नारनौल में छटी कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने वाली आराधना अग्रवाल ने अमेरिका में यूएसए चैप्टर ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया में चेयरपर्सन के पद पर विराजमान रहकर इस क्षेत्र का ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम अमेरिका में रोशन किया।

इस अवसर  हरगोबिन्द गर्ग,  सावित्री देवी, धर्मवीर साहिल बुक डिपो, आशु जैन, राजेश गोयल, चेतन शर्मा,  कलावती देवी,  निहाल सिह प्राचार्य,  विरेन्द्र कुमार प्रवक्ता,  अजय हरित, जगदेव, जगदीश प्रसाद प्रवक्ता,  कैलाश, अन्जना,  सीताराम एवं  बलविन्द्र उपस्थित थे।

error: Content is protected !!