सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने झंडी दिखा रवाना किया.
मोबाइल वैन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 कोरोना कॉविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले में लोगों को कोरोना कॉविड 19 से बचाव की वैक्सीन देने की पहल की गई है ।

सोमवार को सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव के द्वारा सेक्टर 39 से कोविड-19 से बचाव के लिए वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण वैन शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नियमित रूप से पहुंच कर लोगों को कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए वैक्सिंन की डोज वैन में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा देने का काम किया जाएगा । इस दौरान वैक्सिन अथवा इंजेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति को 30 मिनट तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी निगरानी में रखेंगे । वैक्सीनेशन मोबाइल के माध्यम से प्रतिदिन औसतन एक सौ लोगों को कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है ।

पहले दिन यह विशेष वैक्सीनेशन वैन सिटी में ही भीम कॉलोनी, राजेंद्र पार्क, नाथूपुर के स्वास्थ्य केंद्रों के तहत आने वाले इलाकों में गई और वहां पर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की डोज दी गई । वैक्सीनेशन वैन की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज देना है।

error: Content is protected !!