गुरुग्राम, 10 अप्रैल (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं ने आतंक मचा कर रखा हुआ है। खांडसा रोड स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र,
गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी, न्यू कालोनी मोड़, सैक्टर 4/7 चौक, धनवापुर रोड तथा हुडा के विभिन्न आवासीय सैक्टरों व कालोनियों में गाय व बछड़े घूमते दिखाई देते हैं। शहर के विभिन्न चौराहों पर झुण्ड के रुप में दिखाई देने वाले ये पशु दुर्घटनाओं का सबव बनते जा रहे हैं। इनके कारण कई सडक़ दुर्घटनाएं भी होती रही हैं और ये आवारा पशु कई लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं।

न्यू कालोनी मोड़ पर कुछ धार्मिक प्रवृति के लोग डिवाईडर पर हरा चारा चले जाते हैं, जिससे वहां पर गाय और बछड़ों का जमघट लगा रहता
है। आने-जाने वालों को इनके कारण विभिन्न समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ये आवारा पशु दोपहिया वाहनों के पीछे पड़ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। लोगों का कहना है कि शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में अवैध रुप से डेयरियां संचालित की जा रही हैं। कहा जाता है कि ये डेयरी संचालक गायों का दूध निकालकर इन्हें खुला छोड़ देते हैं। हालांकि नगर निगम प्रशासन ऐसे पशुओं के लिए समय-समय पर अभियान चलाता आ रहा है। गत दिवस धनवापुर रोड क्षेत्र में नगर निगम की टीम द्वारा कई आवारा पशुओं को काबू कर कार्टरपुरी स्थित गौशाला भेजा गया।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने पशुओं को सडक़ों पर न छोड़ें, घरों में ही बांधकर रखें, ताकि इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।

error: Content is protected !!