भाजपा कुचल रही डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को 14 अप्रैल को टोल पर मनाया जाएगा संविधान बचाओ दिवस चरखी दादरी जयवीर फोगाट संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को कितलाना टोल पर सविंधान बचाओ दिवस के रूप में मनाई जाएगी। यह ऐलान वक्ताओं ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा अपनाए गए समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा दी हैं। सरकार उनके दिखाए रास्ते से विपरीत काम करते हुए आज जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे सविंधान और स्वतंत्र एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए जनता के मूलभूत अधिकारों का हनन करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि देश के गाढ़े खून पसीने से खड़ी की गई संपत्तियों को औने पौने दामों पर बेचा जा रहा है। समाज के दबे कुचले, शोषित और पिछड़े वर्गों के सामाजिक न्याय को तिलांजलि देकर सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को कुचलने का कार्य कर रही है। कितलाना टोल पर धरने के 106वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, बलवन्त नंबरदार, बिजेंद्र बेरला, रणधीर कुंगड़, गंगाराम श्योराण, मास्टर राजसिंह, सज्जन कुमार सिंगला, प्रेम कितलाना, कृष्णा छपार, रतन्नी डोहकी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाने का फैसला महज ढकोसला है। हकीकत में भाजपा की सोच हमेशा उनके सिद्धांतों के विरुद्ध रही है। भाजपा गरीब वर्ग को गुमराह करना चाहती है पर अपनी चाल में कामयाब नहीं होगी। इस अवसर पर दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, शमशेर फौगाट, राजू मान, प्रोफेसर जगमिंद्र सांगवान, दलीप सिंह सांगवान, अजित सिंह सांगवान, बलबीर बजाड़, दिलबाग ग्रेवाल, रामफल मलिक, ओम नंबरदार, राजबीर बोहरा, धर्मबीर समसपुर, होशियार सिंह, ऋषिराम, वेदपाल दुधवा, देशराम भांडवा, बेलीराम, सत्यवान कालुवाला इत्यादि मौजूद थे। Post navigation दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन लगवाएं : सचिव शिखा यादव सांगवान खाप ने 11अप्रैल को कितलाना टोल पर होने वाली महापंचायत को लेकर भरी हुंकार