श्री श्याम मंदिर प्रधान बोध राज सीकरी एवं महिला प्रधान श्रीमती ममता सूटा की अध्यक्षता में धार्मिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त सामाजिक गतिविधियों में कार्यरत है।

भारत सारथी, गुरुग्राम। श्री श्याम जी महाराज ट्रस्ट (श्री श्याम मंदिर) न्यू कॉलोनी में गत 23 मार्च से भाजपा अर्जुन मंडल के सौजन्य से कोविड-19 वैक्सीन कैंप चलाया जा रहा है, जोकि 45 दिनों तक चलेगा। कैंप में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार व शुक्रवार को प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार द्वारा नर्स कांता देवी (एएनएम), आशा वर्कर स्नेहलता व रजनी को कैंप में वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री श्याम मंदिर के वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर टंडन व सुभाष ग्रोवर तथा अधिवक्ता राहुल टुटेजा कैंप में मौजूद रहे। अभी तक एक हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इस कैंप का आयोजन प्रधान बीआर सीकरी व महिला प्रधान श्रीमती ममता सूटा के सहयोग से किया गया है। इनके अतिरिक्त मदन सतीजा, महामंत्री अश्वनी शर्मा, तिलक चानना, जगदीश रखेजा तथा श्री सहगल भाजपा अर्जुन मंडल के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। श्री श्याम मंदिर प्रधान बोध राज सीकरी एवं महिला प्रधान श्रीमती ममता सूटा की अध्यक्षता में धार्मिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त सामाजिक गतिविधियों में कार्यरत है। यहां होम्योपैथी डिस्पेंसरी नियमित रूप से गरीब मरीजों का ईलाज करती है। योग, ध्यान की बैठक, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर समय-समय पर चलते रहते हैं।

error: Content is protected !!