गुरुग्राम, 8 अप्रैल (अशोक): कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इसी क्रम में वीरवार को जिला अदालत परिसर स्थित सर शादीलाल हॉल में जिला बार एसोसिएशन द्वारा निशुल्क टीकाकरण शिविर काआयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, मुंशियों व न्यायिक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों ने निशुल्क टीकाकरण का लाभ उठाया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के प्रति शिविर में आए लोगों को जागरुक भी किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वे कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीका अवश्य लगवाएं। Post navigation सिटी बस को स्कूल समयानुसार चलाने के लिए विधायक से छात्रों ने की मांग गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारियों व मण्डल प्रभारियों की संगठनात्मक विषय को बैठक