गुरुग्राम, 8 अप्रैल (अशोक): जैकबपुरा राजकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही राजेंद्रा पार्क क्षेत्र की छात्राएं पिछले काफी समय से बाबाप्रकाशपुरी क्षेत्र से गुडग़ांव बस स्टैण्ड रुट की सिटी बस को स्कूल टाईम से चलाने की मांग करती आ रही हैं, लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसी मांग को लेकर वीरवार को कई छात्राएं सिविल लाईन क्षेत्र स्थित स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय में ज्ञापन देनेपहुंची, लेकिन विधायक से उनकी भेंट नहीं हो सकी और उनके कार्यालय में ज्ञापन दे दिया गया। छात्रा रश्मि, स्वेता, कनिष्का, छाया, वंदना, मुस्कान आदि का कहना है कि वे गरीब वर्ग के परिवार से हैं। जैकबपुरा स्थित स्कूल में आने-जाने के लिए सिटी बस ही एक अच्छा माध्यम है, लेकिन स्कूल समयानुसार बस नहीं चल रही है। उन्होंने 2 माह पूर्व हरियाणा रोडवेज की महाप्रबंधक से भी आग्रह किया था कि सिटी बस को प्रात: 8 बजे और वापिसी में करीब 2 बजे चला दिया जाए तो उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी हो जाएगी। Post navigation देवदूत फूड बैंक प्रकरण : 3 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अदालत ने आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में जेल अदालत परिसर में हुआ टीकाकरण शिविर का आयोजन