संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अनिश्चितक़ालीन धरने को 100 दिन पूरे होने पर निकाली बाइक रैली।. मई के पहले पखवाड़े में होगा संसद कूच।
किसान आंदोलन का 101वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 133वां दिन |

गुरुग्राम। दिनांक:07.04.2021 – कृषि संबंधी तीन काले कानूनों और एमएसपी गारंटी को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अनिश्चितक़ालीन धरने को 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह के नेतृत्व में पूरे गुरुग्राम शहर में किसान बाइक रैली निकाली गई।यह गुरुग्राम के इतिहास का सबसे लंबा और सफल धरना है 101वें दिन भी उमड़ी भीड़।

किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में बताया कि बाइक रैली शांय 5.30 बजे से शुरू होकर 7.15 बजे तक चली।

उन्होंने बताया कि किसान बाइक रैली धरना स्थल से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग राजीव चौक से पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने से हरीश बेकरी से गुरुद्वारा रोड होते हुए सिविल अस्पताल के सामने से डाकखाना चौक होते हुए सेक्टर चार सात के सर्कल से न्यू रेलवे रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी चौक होते हुए पटौदी रोड पुलिस चौकी के सामने से चार आठ मरला होते हुए बाग वाले रास्ते से वापस धरना स्थल पर पहुँची।उन्होंने बताया कि बाइक रैली 25 किलोमीटर तक चली।

उन्होंने बताया कि बाइक रैली में 250 से ज़्यादा बाइक शामिल रही।बाइक रैली का संचालन बहूत ही अनुशासन में हुआ।

राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट विशेष रूप से बाइक रैली में शामिल होने के लिए आए।

उन्होंने बताया कि जनता में किसान बाइक रैली के प्रति भारी उत्साह एवं जोश था।उन्होंने बताया कि युवाओं ने बाइक रैली में भारी संख्या में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि मई के पहले पखवाड़े में किसान संसद तक कूच करेंगे।उन्होंने बताया कि आज की किसान बाइक रैली सांसद कूच की तैयारी थी।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर में जहाँ जहाँ से बाइक रैली निकली गई गुरुग्राम वासियों ने हाथ हिलाकर तथा तालियां बजाकर बाइक रैली का स्वागत किया तथा किसानों के समर्थन में नारे लगाए।उन्होंने बताया कि बाइक रैली में गुरुग्राम शहर के 30 से ज़्यादा सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति एवं सदस्यगण तथा 36 बिरादरी के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

किसान बाइक रैली में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अनिल पंवार, धर्मबीर परवाल,ऊषा सरोहा, जयप्रकाश रेहडू,नवनीत रोजखेडा,देवीका सिवाच, समुन हुड्डा,अरुण शर्मा एडवोकेट, प्रीतम चौहान एडवोकेट,योगेंद्र सिंह समसपुर,मनीष मक्कड़,हरि सिंह चौहान, तनवीर अहमद,महासिंह ठाकरान,बलवान सिंह दहिया,डॉक्टर धर्मबीर राठी,योगेश्वर दहिया,विजय यादव,रघुबीर सिंह सैनी एडवोकेट,भारती देवी,कमांडेंट सत्यवीर सिंह धौंचक,मनोज झाड़सा,अमित शर्मा, शुभम शर्मा,फूल कुमार,मेवा सिंह,आर सी हुड्डा,पंजाब सिंह,मिरगया मुक़ाम,विजय लाकड़ा,रमेश दलाल,उम्मेद सिंह दहिया,इन्द्रजीत सिंह,कमलजीत सिंह,बिरेन्द्र सिंह कटारिया, दयानंद शर्मा,योगेश कुमार,सतवीर गुर्जर,मुकेश यादव,आकाश यादव,संजय कुमार सेन,धर्मवीर झाड़सा,ईश्वर सिंह पातली,अमित पंवार तथा अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

error: Content is protected !!