25 न्यायिक अधिकारी गुडग़ांव में करेंगे ज्वाईन

गुरुग्राम, 6 अप्रैल (अशोक): पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने प्रदेश के जिलों में कार्यरत सीनियर व जूनियर न्यायिक अधिकारियों (सिविल जजों) के स्थानांतरण व नियुक्ति स्थान के आदेश जारी किए हैं।

उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडग़ांव जिले से जहां 21 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण विभिन्न जिलों की अदालतों में किए गए हैं, वहीं विभिन्न अदालतों से स्थानांतरित होकर 25 न्यायिक अधिकारी गुडग़ांव जिला अदालत में नियुक्त किए गए हैं। सीनियर डिविजन के प्रदीप चौधरी जो गुडग़ांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्यभार भी संभाले हुए थे, उनका पानीपत स्थानांतरण कर दिया गया है। इसी प्रकार सोहना की शैलजा गुप्ता को मेवात, पटौदी अदालत से सुधीर कुमार को बावल, उपमेंद्र सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन को पेहवा, सोनिया श्योकंद बहादुरगढ़, सुमित्रा कादियान नारायणगढ़, खुशबू गोयल बहादुरगढ़, अस्मिता देसवाल फरीदाबाद, पटौदी के प्रीत सिंह ढोंचक करनाल, अपर्णा चौधरी सोनीपत, विवेक तोमर पानीपत, नवीन कुमार नरवाना, कुमारी ज्योति हांसी, कोपल चौधरी रेवाड़ी, सताक्षी हथीन, सुषमा पानीपत, हरजीत कौर हिसार, अंतरप्रीत सिंह हिसार, मधुर बजाज रोहतक, सुयासा जावा रोहतक व निमित कुमार को गुडग़ांव से जगाधरी स्थानांतरित किया है।

गुडग़ांव में आने वाले सीनियर डिविजन के सिविल जज मनोज कुमार राणा पानीपत से गुडग़ांव आए हैं। इसी प्रकार ललित पटवर्धन मेवात से गुडग़ंाव वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्य भी देखेंगी। बावल से कविता यादव सोहना, फरीदाबाद से तरन्नुम खान पटौदी, रोहतक से विवेक सिंह, भिवानी से हरीश कुमार सिंह, कैथल से सौरभ शर्मा, पानीपत से विकास, सोनीपत से विनय कांकरान, जींद से सरिता सौलंकी, डवबाली से प्रदीप कुमार, फरीदाबाद से प्रदीप कुमार, हांसी से गिर्राज सिंह, पंचकूला से डा. तरुण कुमार वर्मा, पानीपत से प्रगति
राणा, फरीदाबाद से हिमानी गिल, पेहवा से अमितेंद्र सिंह, फरीदाबाद से साक्षी सैनी, झज्जर से सुनील कुमार, टोहाना से आजाद सिंह, रोहतक से मानसी गौड़ व विक्रांत, नारनौल से अनिल कुमार व सङ्क्षचता सिंह तथा फरीदाबाद से मोहम्मद सकील का स्थानांतरण पटौदी अदालत में जूनियर डिविजन सिविल जज के रुप में किया गया है। सभी न्यायिक अधिकारी शीघ्र ही अपना कार्यभार से मुक्त होकर अपने अपने स्थानों पर ज्वाईन करेंगे।

error: Content is protected !!