भारत सारथी

,गुरुग्राम। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम ने पार्टी का 41वां स्थापना दिवस जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भाजपा जिला गुरुग्राम के जिला कार्यालय स्थित सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा से राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, हिसार से लोकसभा सांसद चौधरी ब्रिजेन्द्र सिंह, सिरसा से लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल एवं उनके साथ युवा नेता नागेन्द्र शर्मा ने भाग लिया। सर्वप्रथम पार्टी की रिति निति के अनुरूप मुख्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित करके एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभांरभ किया।

इस उत्सव में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एल$ई$डी स्क्रीन के माध्यम सेराष्ट्र के नागरिकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिया गया संदेश सुना। उसके उपरांत श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में मा$ मुख्य अतिथि गणों के द्वारा पार्टी का ध्वज रोपण किया गया। जिला अध्यक्षा एवं मुख्य अतिथियों ने बादशाहपुर मण्डल के बूथ न0-284 पर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, बादशाहपुर मण्डलग्राम टीकरी बूथ न0-272 पर लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल एवं शीतला मण्डल के बूथ न0-69 पर हिसार से लोकसभा सांसद ब्रिजेन्द्र सिंह ने ध्वज रोपण करके पार्टी का स्थापना दिवस उत्सव के रूप में धूम धाम से संपन्न कराया। इस शुभ अवसर पर जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने जिला गुरुग्राम के 25 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके निवास पर जाकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम के द्वारा शॉल, मोमेन्टो एवं फूल मालाओं से सम्मान कराया।

इस शुभ अवसर पर श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने अपने साथ जिला महामंत्री व टीम के साथ पटौदी विधानसभा में जोनियावास, हेलीमंडी, बादशाहपुर विधानसभा में फर्रुखनगर, बादशाहपुर मण्डल, गुरुग्राम विधानसभा में सरस्वती एवं शीतला मण्डल सोहना विधानसभा में तावडू एवं भौंडसी मण्डल में पार्टी का स्थापना दिवस उत्सव के रूप में धूम धाम से मनाया गया। इसके अतिरिक्त जिला के 98 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ के अलावा दूसरे मण्डल के बूथों पर जाकर पार्टी का स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाया जिसमें 10 वरिष्ठ नेत्री शामिल हैं। बादशाहपुर विधानसभा के फर्रुखनगर मण्डल में ग्राम वासियों ने रागिनी गाकर खुशी मनाई, इसी प्रकार बादशाहपुर मण्डल में महिलाओं ने नाच गाकरएवं पुष्प बरसाकर हर्ष उल्लास के साथउत्सव मनाया।

इस शुभ उत्सव को मनाने वालों में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, महेश यादव (कार्टरपुरी), अनिल यादव सरपंच, राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा, ज्योति डेम्बला, हरबीर अधाना, सुरेन्द्र गहलोत, ओमप्रकाश जांगड़ा, प्रदीप जैलदार, सोनिया यादव, हर्षवर्धन मित्तल, यादराम जोया, अजीत यादव, जितेन्द्र चौहान, नीरज यादव, कुलदीप यादव पार्षद, सर्वप्रिय त्यागी (पिंटू), सुंदरी खत्री, कृष्ण स्वामी, रणजीत सिंह नम्बरदार, सुन्दर लाल सरपंच, विकास चोपड़ा, सुमित बोहरा, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!