गुरुग्राम, 5 अप्रैल (अशोक): गत दिवस छतीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए सुरक्षाबल के 22 जवानों ने अपना बलिदान दिया है। देशवासी इन जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि के रुप में नमन कर रहे हैं। सोमवार को दौलताबाद स्थित राजकीय स्कूल परिसर में नक्सलवादियों से मुकाबला करते हुए इन 22 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र व क्षेत्रवासी ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश पटेल ने बताया कि लोगों में नक्सलवादियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्कूल की मुख्य अध्यापिका रीना रानी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नक्सलवादियों ने कायरतापूर्ण नीति अपनाते हुए जवानों पर हमला किया है, जिसका केंद्र सरकार को जबाव देना चाहिए। नक्सलवादी समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि सुरक्षाबल नक्सलवादियों का सफाया करने में किसी भी तरह पीछे नहीं है। इन जवानों को नक्सलवादियों ने 3 ओर से घेर कर उनपर हमला किया, जिसके फलस्वरुप 22 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। सुरक्षाबलों ने भी 15 से अधिक नक्सलवादियों को ढेर कर दिया है।

error: Content is protected !!