गुरुग्राम, 5 अप्रैल (अशोक): हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित की जा रही सांस्कृतिक गतिविधियों में अलग-अलग विधाओं की कार्यशालाएं आयोजित कर युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को कला के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिषद द्वारा प्रतापनगर स्थित डेरेवाल भवन में आयोजित 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला संपन्न हो गई। 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षिका यशिका वशिष्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कहा कि हरियाणा कला परिषद प्रदेश के युवा वर्ग में कला के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्रयासरत है, ताकि आने वाली पीढ़ी को न केवल कला का बोध हो, अपितु भारतीय संस्कृति की जानकारी भी हो। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके परिणामस्वरुप विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ नृत्य कला में
अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसी प्रकार से कार्यशालाएं आयोजित होती रहेंगी ताकि युवा और बाल कलाकारों को निरंतर प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर पर डीपी गोयल, डा. आरपी सिंह, मंजू चौहान, रमेश चुटानी, अजय वशिष्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!