मानेसर, (गुरूग्राम) 5 अप्रैल – नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों ने गंभीरता से कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत पूर्व में जहां क्षेत्र में केवल 69 सफाई कर्मचारी ही कार्यरत थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 269 कर दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री ने बताया कि नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे निगम क्षेत्र में इधर-उधर पड़े कूड़े को उठवाएं तथा जरूरत अनुसार सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता सूची में रखकर कार्य किया जा रहा है। जहां पर भी कूड़ा पड़ा हुआ है, उसे उठाया जा रहा है तथा मुख्य सडक़ों की सफाई स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से करवाई जा रही है। Post navigation तीनों काले क़ानूनों से अन्न पैदा करने वालों और अन्न खाने वालों दोनों का होगा शोषण-चौधरी संतोख सिंह डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर ने सैक्टर-56 के स्ट्रीट वैंडर्स के साथ की बैठक