गुरुग्राम, 3 अप्रैल (अशोक): प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रयासरत अनएकेडमी के शिक्षक जसपाल सिंह को इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2021 से पुरुस्कृत किया गया है। यह पुरुस्कार उन्हें उनकी शानदार प्रोफेशन उपलब्धि और भारतीय शिक्षा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए फोरम के कार्यकारी निदेशक हरीश चंद्र ने दिया है। हरीश चंद्र ने जसपाल सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सही दिशा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले दमदार शिक्षक हैं। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए हैं, जिससे ये छात्र सफल भी हुए हैं। उन्होंने यह पुरुस्कार अपनी लगन, मेहनत और समर्पण की भावना से प्राप्त किया है।

जसपाल सिंह का कहना है कि छात्रों को पढ़ाना उनका जुनून है। छात्रों को दिलचस्प और नए-नए तरीकों से उन्होंने शिक्षा दी है, ताकि किसी भी विषय का कंसेप्ट उनकी समझ में बेहतर तरीके से आ जाए। जसपाल सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ के रिकॉर्डस में मैक्सीमम यूपीएससी कैडेट्स क्वालिफाईड कैंडिडेट्स मेंटर्स बाई एंड इंडियूजअल खिताब से भी नवाजा जा चुका है।

error: Content is protected !!