धनकोट एरिया में एक नौजनाव युवक की गोली मारकर की हत्या.
वारदात में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल भी कब्जा से बरामद

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लङाई-झगङा, अवैध हथियार, अवैध शराब, छीनाझपटी व चोरी की दर्जनों वारदातों को अन्जाम देने वाले व धनकोटएरिया में एक नौजनाव युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा इबोच लिया गया है। वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल भी आरोपियों के कब्जा से बरामद की है। आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लेकर अन्य वारदातों, अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए इनके द्वारा हत्या की वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व गाङी बरामद की जाएगी। एसीपी क्राइम गुरूग्राम प्रीतपाल के द्वारा इस मामले की विस्तार से जानकारी देते अघोषित अपराधियों के बारे में अनेक चैंकाने वाले खुलाये भी किये गए।

बीती 26 मार्च को थाना पुलिस कन्ट्रोल रुम से पुलिस चैकी धनकोट, थाना राजेन्द्रा पार्क, पुलिस को एक सुचना चन्दु बुढेडा से गुरुग्राम आने वाली सडक के बाई तरफ एक युवक के मृत अवस्था में पङे होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जहां पर एक नौजवान लडका उम्र करीब 24-25 वर्ष मृत अवस्था में पडा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी व पहचान के प्रयास किए तो इसी दौरान  मृतक के जीजा अमित गुलिया घटनास्थल पर हाजिर आया और जिसने मृतक की शनाख्त अपने साले सुभम पुत्र रणबीर निवासी देवी लाल कॉलोनी, गुरुग्राम के रुप में कराई।

मृतक के जीजा अमित गुलिया पुत्र सुखदेव सिंह निवासी खेड़ी जट थाना बादली जिला झज्जर, ने पुलिस टीम को बतलाया कि इसकी सास ने घर में ही परचून की दुकान खोली हुई है आरै साला सुभम दुकान के काम में ही हाथ बटाता था और घर पर ही रहता था और 10वीं कक्षा पास की हुई थी। सुभम  25.03.2021 को रात अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था और दिनांक 26.03.2021 को फोन द्वारा सूचना मिली कि  साले शुभम नेहरा की किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या करके उसे गाँव चंदु बूढ़ेड़ा से गुरुग्राम की तरफ आने वाली सड़क पर नजदीक बर्फीवाला के पास सड़क पर डाल दिया है। अपने साले शुभम नेहरा के शव को देखा तो उस के सिर में दाहिनी तरफ गहरा घाव व काफी खून निकला हुआ था और उसके पेट पर नाभि के पास गोली लगने का निशान था। इसके साले शुभम नेहरा की किन्ही अज्ञात व्यक्तियो ने गोली मार कर हत्या करके नाश को सड़क के पास डाल दिया अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

प्रीतपाल सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीमों का गठन करके तत्परता से कार्यवाही करते हुए निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से  उपरोक्त अभियोग में गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले  03 उद्घोषित ईनामी कुख्यात बदमाशों को शुक्रवार को धनवापुर मोड द्वारका एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। इनकी पहचान सन्नी उर्फ खचरा पुत्र टेकचंद निवासी मकान नम्बप-951ध्20, गली न० 9, ज्योति पार्क, थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम, उम्र 32 वर्ष, शिक्षा 10 वी, अंकुर उर्फ नोना पुत्र हवासिंह निवासी 5 नंबर पार्क, फिरोज गाँधी कॉलोनी, गली नम्बर-1, थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा 5वीं, अखिल उर्फ अक्की पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी गाँव गुरावडा, थाना पालहावास, जिला रेवाडी, हाल पता 38ध्10, गली नम्बर-10 थाना सैक्टर-9, गुरुग्राम, उम्र 23, शिक्षा 12 वीं के रूप में की गई। इन सभी की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस टीम द्वारा 05 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थाना में 30 से अधिक मामले दर्ज है।

error: Content is protected !!