उचाना, 2 अप्रैल: इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन उचाना हलके के गांवों के दौरे किए। खापड़ गांव से दौरे की शुरूआत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जो तीन कानून केंद्र सरकार लेकर आई है वो काले कानून हंै। इन कानूनों को केंद्र सरकार को रद्द करना होगा। जो कानून केंद्र सरकार किसान हित में बता रही है उन कानूनों को किसान नहीं चाहते है तो सरकार इन कानूनों को क्यों लागू करना चाहती है। सरकार की मंशा सीधे तौर पर इन कानूनों को लागू कर पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने की है। इनेलो नेता ने शुक्रवार को भौंगरा, बुडायन और पालवां सहित करीब दस गांवों के दौरे किए।

उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन किस तरह से कमजोर हो, इसको लेकर सरकार के नेता लगे हुए हैं। आपस में भाईचारा खराब करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा-जेेजेपी के नेता गांव में कार्यक्रम तक नहीं कर पा रहे है। आज किसान ही नहीं बल्कि हर वर्ग सरकार से तंग है। आज जो समय है वो किसी चुनाव का समय नहीं है। उचाना हलके के गांवों में आने का उद्देश्य किसान आंदोलन को मजबूत करना है। गेहूं की कटाई में आंदोलन कमजोर न हो इसके लिए जो गांव में बुजुर्ग ताश खेलते है उन्हें बॉर्डर, टोल पर धरनों पर भेजें। युवा गेहूं की कटाई करेंं ताकि गेहूं की कटाई भी हो और आंदोलन भी कमजोर न हो।

अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। वो अपने विधायक पदों से इस्तीफा दें और फिर किसानों के साथ आकर धरने पर बैठें। आज कोई पंच बनने के बाद भी इस्तीफा नहीं देता है लेकिन उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। आज किसान आंदोलन को मजबूत करने का समय है। किसान की जीत निश्चित रूप से होगी। इस मौके पर रामफल कुंडू, बलराज नगूरां, सत्ता डूमरखां, महाबीर दरोली, वकील करसिंधु, चांदी करसिंधु, वीरभान झील सहित सैकड़ों किसान समर्थक मौजूद थे।

error: Content is protected !!