–कमलेश भारतीय हिसार के राजदरबार स्पेस की निवासी व पर्वतारीही शिवांगी नौ अप्रैल से नये पर्वतारोहण की मुहिम के लिए निकलेगी और वह होगा -माउंट लोहत्से पर । यह सकी चौथी मुहिम होगी जो नेपाल में है । माउंट किल्ली मंजारो और,एलब्रूस भी फतह कर चुकी है । शिवांगी पाठक को पर्वतारोहण की प्रेरणा एक सेमिनार में मिली जब वह सिर्फ तेरह साल की थी । इसके बाद कश्मीर से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लिया और सन् 2017 में छोटी उम्र में ही माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर देश को गौरव प्रदान किया । शिवांगी बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा है और उसे डांस करना व गाने सुनने बहुत पसंद है । शिवांगी ने यह बात मीडिया से रूबरू होते कही । शिवानी को जिंदल औद्योगिक समूह के नवीन जिंदल, राजदरबार स्पेस के राकेश गर्ग जोकि आब दिवंगत हो चुके हैं , की ओर से स्पांसरशिप दी । इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने विश्वास दिया या कि वे शिवांगी को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर सम्मान के लिए आग्रह करेंगे । शिवांगी की एथलेटिक्स कोच रिंकू रानी ने बताया कि शिवांगी बहुत दिल लगा कर ट्रेनिंग करती हो और प्रतिदिन दस घंटे तक जुटी रहती है । Post navigation दुष्यंत चौटाला हुए किसानों के गुस्से का शिकार, ढाई घंटे तक फंसे रहे एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे: अभय चौटाला