अप्रैल के पहले दिन ही पॉजिटिव केस के आंकड़े ने चैंकाया.
बीते 24 घंटे के दौरान एक मौत सहित आंकड़ा 365 पहुंचा.
जिला गुरुग्राम में अभी भी 2148 कोविड-19 के पॉजिटिव केस

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम
,पटौदी । होली और दुल्हंडी के मौके पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए थे कि सार्वजनिक और सामूहिक रूप से होली के रंग खेलने से परहेज किया जाए या फिर अत्यधिक भीड़ में एकत्रित नहीं हो । अप्रैल के पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में कोविड-19 पाजिटिव केस के जो आंकड़े बताए गए हैं , वह वास्तव में चैंकाने के साथ परेशान करने वाले साबित हो सकते हैं ।

बीते 24 घंटे के दौरान देहात के नए 25 पॉजिटिव केस सहित कुल 381 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । 381 अप्रैल के पहले ही दिन संख्या निश्चित रूप से चैंकाने के साथ परेशान करने वाली भी साबित हो सकती है । बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस प्रकार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 365 तक पहुंच गई है । जिला गुरुग्राम में अभी भी 2148 कोविड-19 के पॉजिटिव एक्टिव केस स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मौजूद हैं ।

सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जाए तो पटौदी ब्लाक कोविड-19 के लिए सबसे अधिक साफ्ट टारगेट बना हुआ है । पटोदी ब्लॉक में बीते 24 घंटे के दौरान 20 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । सोहना ब्लॉक में कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या पांच है । वही सबसे बड़ी राहत की बात फरुखनगर ब्लॉक में बीते 24 घंटे के दौरान एक भी नया कोविड-19 का पॉजिटिव के सामने नहीं आया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 1972 कोरोना कोविड-19 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, वही 5 कोविड-19 के पीड़ित कोविड-19 केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं । जब से जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 ने अपने पास जमाए हैं तब से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में 46 65 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । पटौदी के साथ लगते फर्रुख नगर ब्लॉक में संख्या 646 तक सीमित है । लेकिन सोहना ब्लॉक में कोविड-19 पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2116 तक पहुंच चुका है ।

जिला गुरुग्राम में देहात और सिटी को मिलाकर अभी तक 63394 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही 60881 कोविड-19 पॉजिटिव केस पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों की सूची में शामिल है । बीते 24 घंटे में जहां कुल 381 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वही 175 कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या रिकवर करने वालों में शामिल है । अप्रैल माह के पहले दिन जिस प्रकार से 381 का आंकड़ा सामने आया है , यह संख्या वास्तव में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस के लिए भी चिंता और परेशानी का कारण महसूस की जा सकती है । इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी यह बात कह चुके हैं कि हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर चालू हो चुकी है । ऐसे में कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी के लिए बचाव के वास्ते मास्क पहनना ,सोशल डिस्टेंस बना करके रखना और समय-समय पर हाथों की सफाई करते रहना बहुत जरूरी है । कोरोना कॉविड 19 से अपने आप को या अन्य को सुरक्षित रखने का सबसे सस्ता और सरल उपाय अथवा उपचार यही है कि ईमानदारी के साथ कोविड-19 से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया जाए।

error: Content is protected !!