सचिव के लिए तिकोना व सह सचिव के लिए आमने सामने की लड़ाई।

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल,31मार्च। आगामी पांच अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन में होने वाले तीन पदों के चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। चुनाव प्रधान, सचिव व सह सचिव के पद के लिए होने हैं। जिसके लिए चुनाव अधिकारी ने 30 मार्च को नामांकन जमा करने तथा 31 मार्च को नामांकन वापस लेने के लिए तिथि निश्चित की गई थी।

इस संबंध में चुनाव अधिकारी एडवोकेट ओमप्रकाश यादव मांदी वाले ने बताया कि प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें महेन्द्र सिंह यादव, राजपाल लाम्बा, जयकिशन यादव, राजकुमार रामबास, यशवंत सिंह व अशोक यादव शामिल हैं। नामांकन वापिस लेने के बाद दो उम्मीदवार अशोक यादव व यशवंत सिंह चुनाव मैदान में हैं। अब पढ़ाने के लिए इन दोनों उम्मीदवारों के बीच परस्पर आमने सामने की टक्कर रहेगी।

सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें मनीष यादव, योगेन्द्र सोनी व बिरेन्द्र सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सह- सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार राव कृष्ण महत्ता, साकेत मुक्कड़, जितेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश कुमारी व नरेन्द्र सिंह यादव ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से राव कृष्ण महत्ता, साकेश मुक्कड़ व जितेन्द्र सिंह चौहान ने अपने नामांकन फार्म वापिस ले लिए हैं। जिसके बाद सह सचिव पद के लिए मुकेश कुमारी व नरेन्द्र सिंह यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि पांच अप्रैल को मतदान सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक होगा और उसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। चुनाव अधिकारी द्वारा जिला बार रूम नारनौल में चुनाव परिणाम घोषित करने का फैसला लिया।