गुरुग्राम, 30 मार्च। गुरूग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला में कोविड-19 के मामलों की बढोत्तरी को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार के एसओपी लागू करना सुनिश्चित करने के लिए उपमण्डल स्तरीय, ब्लाॅक स्तरीय तथा तहसील स्तरीय कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटियां अपने अधिकार क्षेत्र में भीड़ पर निगरानी रखेंगी और एसओपी का उल्लंघन करने वालों के चालान करेंगी। 

इस बारे में जिलाधीश ने आदेश जारी किए हैं जिनमें उपमण्डल स्तर की चार कमेटियां, ब्लाॅक स्तर की चार कमेटियां और तहसील स्तर की आठ कमेटियां गठित करते हुए सभी कमेटियों को अपने-अपने क्षेत्र में किए गए चालान, निरीक्षण, कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों तथा कितने व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया उनकी संख्या आदि की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार को जिला का ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है जो सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव के साथ इन सभी कमेटियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्रालय से कोविड के संबंध में मिलने वाली हिदायतों को सिविल सर्जन इन कमेटियों के साथ समय-समय पर सांझा करेंगे। 

आदेशों में गठित उपमण्डल स्तरीय कमेटी में गुरूग्राम उपमण्डल के लिए जिला राजस्व अधिकारी, एसीपी ओल्ड गुरूग्राम और डा. जे पी राजीवाल की कमेटी गठित की गई है। इसी प्रकार, बादशाहपुर उपमण्डल के लिए एसडीएम बादशाहपुर, एसीपी सदर गुरूग्राम तथा डा. निधि गोगिया की कमेटी भी बनाई गई है और सोहना उपमण्डल के लिए वहां की एसडीएम, एसीपी सोहना तथा डा. नवल किशोर की कमेटी बनाई गई है। पटौदी उपमण्डल के लिए वहां के एसडीएम, एसीपी पटौदी तथा डा. नीरू यादव की कमेटी गठित की गई है। 

इसी प्रकार ब्लाॅक स्तरीय कमेटियों में गुरूग्राम ब्लाॅक के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरूग्राम, डा. जे पी राजीवाल तथा शिवाजी नगर थाना प्रभारी को शामिल करते हुए कमेटी गठित की गई है। इसी प्रकार फरूखनगर ब्लाॅक के लिए वहां के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, डा. राजेश यादव तथा फरूखनगर के थाना प्रभारी की कमेटी बनाई गई है। सोहना खण्ड के लिए वहां के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, डा. नवल किशोर और सोहना थाना सिटी के प्रभारी की कमेटी गठित की गई है। पटौदी खण्ड के लिए वहां के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, डा. नीरू यादव तथा पटौदी थाना के एसएचओ की कमेटी बनाई गई है। 

तहसील स्तरीय कमेटी में गुरूग्राम तहसील क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गुरूग्राम, डा. जे पी राजीवाल व शिवाजी नगर थाना के एसएचओ की कमेटी बनाई गई है। फरूखनगर तहसील क्षेत्र के लिए वहां के नायब तहसीलदार, डा. राजेश यादव तथा फरूखनगर थाना के एसएचओ की कमेटी बनाई गई है। सोहना तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार सोहना, डा. नवल किशोर तथा सिटी थाना सोहना के एसएचओ की कमेटी निगरानी रखेगी। पटौदी तहसील क्षेत्र में वहां के नायब तहसीलदार, डा. नीरू यादव तथा थाना पटौदी के एसएचओ की कमेटी बनाई गई है। हरसरू और कादीपुर उप तहसीलों के लिए संबंधित नायब तहसीलदार, डा. शालिनी गोयल और सैक्टर 10 थाना के एसएचओ की कमेटी गठित की गई है। मानेसर तहसील क्षेत्र में वहां के नायब तहसीलदार, डा. संदीप गुप्ता व आईएमटी मानेसर थाना के एसएचओ की कमेटी निगरानी रखेगी और वजीराबाद तहसील क्षेत्र में वहां के नायब तहसीलदार के अलावा, डा. अंजुल राव व सैक्टर 53 थाना के एसएचओ की कमेटी नजर रखेगी। बादशाहपुर तहसील क्षेत्र में वहां के नायब तहसीलदार के अलावा, डा. निधि गोगिया और बादशाहपुर थाना के एसएचओ निगरानी रखेंगे। 

इन सभी कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों, विवाह समारोह, सामुदायिक कार्यक्रमों, त्यौहार, शोक सभाओं आदि पर नजर रखें। ये कमेटियां सभी संस्थानों, काॅलेज, माॅल, पब्लिक पार्क, मार्केट, धार्मिक स्थलों, सामुदायिक केंद्रों, फार्म हाउसों, आरडब्ल्यूए, कोंडोमिनियम तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों जहां पर लोगों की भीड़ जमा होने की संभावना हो, सभी जगहों पर निगरानी रखेंगी और एसओपी की पालना सुनिश्चित करेंगी

error: Content is protected !!