आज भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा कोर्पोरेट सोशल रिसपोंसिबिल्टी (सी0एस0आर0) की सब-कमेटी की पहली मीटिंग का आयोजन किया गया। कमेटी की अध्यक्षता संत शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता एंव उद्योगपति पिंजोर पंचकूला द्वारा की गई। इस बैठक में सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष, डी0आर0शर्मा, महासचिव, अनिल जोशी, सयुंक्त सचिव तथा कमेटी के मानोनित सदस्य प्रमोद गुप्ता, राजीव कांसरा, नवीन जैन, सुनील भार्गव ने भाग लिया।      

 इस कमेटी का उद्देश्य रैडक्रास की मानवीय गतिविधियों के लिए सी0एस0आर0 के माध्यम से धन एकत्रित करना है। सर्वप्रथमश्री डी0आर0 शर्मा, महासचिव ने कमेटी के सभी सदस्यों का अभिवादन एवं स्वागत किया। महासचिव द्वारा जिला रैडक्रास शाखाओं के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों का ब्यौरा सदस्यों को दिया गया और उन्होनंे सभी सदस्यों से आग्रह किया की वे संस्था के संसाधनों को बढ़ाने के लिए अपने मूल्यवान सुझाव भी प्रदान करें। सभी सदस्यों ने माननीय राज्यपाल हरियाणा का इस सब-कमेटी को गठित करने तथा उन्हें इसका सदस्य मनोनित करने के लिए धन्यवाद किया और रैडक्रास की इस पहल की बहुत अधिक सराहना की। 

अनिलजोशी, सयुंक्त सचिव द्वारा सब-कमेंटी का एजेंडा बिंदुवार पढ़ा गया, जिसमें उन्होनें बताया कि रैडक्रास समाजसेवा के बहुत से कार्यक्रम चला रही है जैसाकि वर्तमान में शारिरिक, मानसिक एंव नेत्रहीन दिव्यांगों के कल्याणर्थ पुनर्वास केन्द्र एवं स्कूल चलाए जाने और टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम चलाने, नशामुक्ति अभियान चलाने एंव आपदा प्रबंधन के लिए, गुरूग्राम में नया ब्लड बैंक चलाने के लिए तथा पानीपत में चलाए जा रहे ब्लडबैंक को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा बहुत से जागरूकता अभियान चलाने के लिए कितनी राशि की आवश्यकता है। मिटिंग में आपसी विचार-विमर्श के पश्चात् निर्णय लिए गए कि सभी सदस्य अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार जिला रैडक्रास शाखाओं मे चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करेंगें। चेंबर आफकामर्स एंव बैंकों के सदस्यों एंव प्रतिनिधियों से संबधित जिलों में उपायुक्त के माध्यम से नियमित तौर पर मिटिंग की जाएगी जिससे सी0एस0आर0 के माध्यम से अधिक से अधिक फंड इकटठा किया जा सकेगा। समिति के सदस्य प्रमोद गुप्ता द्वारा निमार्ण कार्य में लगे श्रमिकों जो विशेष तौर पर स्टोनक्रशरपर कार्यरत हैं उनमें टी0बी0 की समस्या के बारे सबका ध्यान खींचा और सुझाव दिया की इन श्रमिकों को रैडक्रास के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर इनको इस बारे में जागरूक किया जाए।

कमेटी के अध्यक्ष संत शर्मा द्वारा नेे आश्वासन दिया कि माननीय राज्यपाल महोदय के दिशानिर्देश में यह कमेटी जिस उद्देश्य से गठित की गई है उसको अगले एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। रैडक्रास को सी0एस0आर0 के ज़रीये फंडस प्रदान करने के लिए सही रणनीति से कार्य किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोंगों को लाभ मिल सके एवं रैडक्रास संस्था पर लोगों के विश्वास एंव आस्था में हमेंशा साथ रहें।

बैठक के अंत में भारतीय रैडक्राससमिति, हरियाणा राज्य शाखा की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता द्वारा यह उम्मीद दर्शाई की सी0एस0आर0 कमेटी के माध्यम से रैडक्रास को मानवसेवा के लिए बहुत से नए क्षेत्र मिलेंगे और इस संस्था का नाम और अधिक उचाईयों को छूएगा।  अनिलजोशी, सयुंक्त सचिव ने सभी सदस्यों को धन्यवाद किया। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए रैडक्रास गुरुग्राम सचिव श्याम सुंदर ने बताया इस कमेटी से पूरे हरियाणा की शाखाओं द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लोगों को लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!