किसान की फसल सरसों व गेहूं का एक-एक  दाना सरकारी रेट पर खरीदेगी सरकार

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल,22 मार्च। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने कैंप ऑफिस में लोगों की बिजली पानी व अन्य मूलभूत समस्याएं सुनी व मौके पर ही उनका समाधान किया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन के लिए उनको बार-बार  कार्यालय के चक्कर ना कटवाए बुजुर्ग व अन्य पात्र पेंशन पाने वाले व्यक्तियों को अच्छी तरह पेंशन फार्म व उसके साथ लगने वाले संबंधित कागजात के बारे में समझाएं।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी बार-बार पेंशन के लिए चक्कर कटवा रहे हैं या उनको किसी भी तरह की समाज कल्याण विभाग से पेंशन मिलने में परेशानी आ रही है तो वे मुझे बताएं। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के मुलमंत्र पर चलते हुए 36 बिरादरी की भलाई के लिए कार्य कर रह है। उन्होंने कहा कि किसान की फसल सरसों व गेहूं का एक-एक  दाना सरकार सरकारी रेट पर खरीदेगी व समय पर ही उनकी फसल के पैसे का भुगतान करेगी।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोविड-19 के मरीजों की संख्या थोड़ी बहुत बढ़ रही है इसलिए लोग कोविड-19 के बचाव के लिए सावधानी बरतें साथ ही लोगों से आह्वान किया कि सरकारी स्तर पर सरकार कोविड-19 के फ्री इंजेक्शन लगा रही है प्रत्येक आदमी कोविड-19 के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लगवाएं। इस मौके पर रोहतास चेयरमैन,राजु खासपुर,प्रभाती बोहरा बडगांव व जिला कष्टï निवारक समिती के सदस्य बीर पाल नीरपुर आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!