किसान आंदोलन का 116वां दिन | संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का अनिश्चितकालीन धरना 84वां दिन | 26 मार्च को रहेगा भारत बंद।

गुरुग्राम। दिनांक21.03.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 116वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।

किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह एवं बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 26 मार्च को तीन काले कानूनों, निजीकरण,श्रम कानूनों,महँगाई,पेट्रोल,डीज़ल और घरेलू गैस की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ भारत बंद रहेगा।

धरने को संबोधित करते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि आज पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतें आसमान छू रही है। घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमतें पिछले दो महीने में ही बेतहाशा बढ़ गई है जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है।

धरने को संबोधित करते हुए ब्यूरो सरपंच ने कहा कि सरकार ने काले कानूनों से आवश्यक खाद्य वस्तुओं की स्टॉक लिमिट हटा दी है जिससे जमाखोरी बढ़ेगी। उन्होने कहा कि पूंजीपति जमाखोरी करके अपने हिसाब से खाद्य पदार्थों को बेचेंगे तथा पूरे मार्केट पर कब्ज़ा कर लेंगे। उन्होने कहा कि जमाखोरी से महँगाई बढ़ेगी और आम आदमी पर महँगाई की मार पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आज धरने पर बैठने वालों में उषा सरोहा,जयप्रकाश रेहडू,नवनीत रोजखोडा,अरूण शर्मा एडवोकेट,मनोज भारद्वाज एडवोकेट,मनोज झाड़सा,योगेन्द्र सिंह समसपुर,पंजाब सिंह,मनीष मक्कड़,हरि सिंह चौहान,तनवीर अहमद,महासिंह ठकरान,सतीश कुमार कादीपुर,मेजर एस एल प्रजापति,योगेश्वर दहिया,रघुबीर सिंह सैनी एडवोकेट,ईश्वर,आर सी हुड्डा, दयानंद शर्मा,योगेश कुमार, सतवीर गुर्जर,मुकेश यादव,आकाश यादव, संजय कुमार सेन,धर्मवीर झाड़सा,ईश्वर, सुरेन्द्रसिंह,दीनबंधु दत्ता,देशराज सिंह,कमलदीप,फूल कुमार, रमेश दलाल तथा अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

error: Content is protected !!