ऑस्ट्रेलिया की संस्था इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी प्रा लि द्वारा चयन.
21 मार्च रविवार को गांव महेशपुर जिला पलवल में दिया जायेगा  

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र में श्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया की संस्था इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, गुरुग्राम  हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण अभियंता डॉ शिवसिंह रावत को जल संसाधन के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं योजना के लिए तकनीकी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्ठता पुरस्कार के लिए चुना है। यह पुरस्कार उनको 21 मार्च , 2021 रविवार को गांव महेशपुर जिला पलवल में संस्था के उच्चाधिकारियों द्वारा दिया जायेगा।  

डॉ. शिवसिंह रावत ने प्रदेश के गुडगाँव, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल एवं मेवात जैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों के अंतिम छोर तक सिंचाई एवं पीने का पानी पंहुचाने के लिए  विभिन्न योजनाओ को बनाने एवं सफल क्रियान्वयन में विशेष योगदान एवं रूचि दिखाई है। वे व्यक्तिगत स्तर पर  कई सामाजिक कार्यों जैसे जलशक्ति अभियान, फलदार पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, हरित उर्जा, शिक्षा में सुधार,  स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जाँच शिविर,महिला सशक्तिकरण,  कौशल विकास योजना, सार्वजनिक   पुस्तकालय आदि में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं ।  

केबीसी संस्था पलवल द्वारा फलदार  पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  डा. धर्म सिंह, पूर्व महानिदेशक, भारत सरकार अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से ड़ॉ शिवसिंह रावत को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में 15000 फलदार पपीते के पेड़ किसानों को बागवानी के लिए दिये जा रहे हैं। यह पौधारोपण कार्यक्रम   एसजीआई संस्था एवं केबीसी संस्था के सहयोग से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!