भिवानी/मुकेश वत्स हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शीतकालीन साहसिक शिविर मनाली (नेशनल लेवल विंटर एडवेंचर फेस्टिेवल-2021) में भिवानी के बच्चे धमाल मचाएंगे। आज शक्रवार को बस स्टैंड से नेशनल कैंप में भाग लेने के लिए नौ सदस्यीय टीम रवाना हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि भिवानी के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने पंचकूला के मोरनी में राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप में भिवानी के बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत नेशनल कैंप में चयन होने पर भी बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले होनहार विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के मकसद से इस तरह की गतिविधियां खुद के खर्च पर करा रहा है। जिससे बच्चों को न केवल बेहतरीन मंच मिलता है, बल्कि उन्हें आगे बढऩे और व्यक्तित्व विकास का सुनहरा मौका भी मिल रहा है। नेशनल एडवेंचर कैंप में लडक़ों के टीम इंचार्ज ईएसएचएम राजबीर सिंह व लड़कियों की टीम इंचार्ज टीजीटी हिंदी सरोजबाला के नेतृत्व में चार लड़कियां व तीन लडक़े भाग लेंगे। शिविर मनाली में 19 से 25 मार्च तक होगा। Post navigation जरूरतमंदों को ऋण सहायता नहीं देने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई पूरे विश्व की सबसे मेधावी छात्रा बनी शुभावी आर्य