भिवानी/धामु उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बैंक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए कि वे बैंकों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली ऋण संबंधी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को निर्धारित समयावधि में ऋण सहायता नहीं देने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली ऋण योजनाओं की जानकारी दें। ‘ उन्होंने बैंक अधिकारियों को ऑन लाईन/ कैशलेस बैंक सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। उपायुक्त आर्य ने बैंक अधिकारियों के साथ सरकार की मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पशु के्रडिट कार्ड व जनधन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम ये लोगों को रोजगारपरक ऋण मुहैया करवाए जाते हैं, लेकिन उनका लाभ समय पर मिलना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ऋण प्रदान करने में किसी भी प्रकार से देरी नही होनी चाहिए। Post navigation तीन काले कानूनों व महंगाई को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व मंडी व्यापरियों ने किया प्रदर्शन राष्ट्रीय शीतकालीन साहसिक शिविर मनाली में मचाएंगे भिवानी के बच्चे धमाल