चण्डीगढ़ मुख्यालय से वीडियों काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास गुरूग्राम, 19 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार 21 मार्च को गुरूग्राम जिला को 7272.57 लाख रूपए की पांच परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे रविवार को चण्डीगढ़ से वीडियांे काॅन्फें्रसिंग के माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को वीडियो काॅंन्फें्रसिंग के माध्यम से गुरूग्राम जिला में 2 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा तीन अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा उनमें 50 लाख रूपए की लागत से सीएसआर के तहत बनाए गए किसान टेªनिंग हाॅस्टल, 663.25 लाख रूपए की लागत से पटौदी क्षेत्र के गांव मुसैदपुर में बनाए गए आईटीआई संस्थान तथा 1100 लाख रूपए की लागत से मानेसर के सैक्टर 1 में बनाया गया कम्युनिटी सैंटर शामिल हैं। इन तीन परियोजनाओं के अलावा, मुख्यमंत्री रविवार को दो परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे जिनमें 4705.32 लाख रूप्ए की लागत से होने वाला सैक्टर 10 नागरिक अस्पताल का विस्तार तथा 754 लाख रूप्ए की लागत से मानेसर में बनने वाला स्वर्ण जयंति पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में सैक्टर 10 का नागरिक अस्पताल वर्तमान मंे 100 बैड की क्षमता का है। इस अस्पताल को अपग्रेड करके 200 बैड का बनाया जाएगा, जिसकी आधारशिला रविवार को मुख्यमंत्री के हाथो रखी जानी है। मुख्यमंत्री का वीडियांे कान्फे्रंसिंग से उद्घाटन व शिलान्यास का कार्यक्रम रविवार को प्रातः 11 बजे रखा गया है। गुरूग्राम में यह कार्यक्रम स्वर्ण जयंति लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित होगा जिसमें उपायुक्त डा. यश गर्ग के अलावा, जिला के सांसद, विधायकगण तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। Post navigation खेती-मंडी को बर्बाद करना चाहती है सरकार-चौधरी संतोख सिंह आंदोलनकारियों को डंडे मारने के भी रुपए लेगी हरियाणा सरकार :माईकल सैनी