–    नगर निगम गुरूग्राम व बुलन्द आवाज वैलफेयर सोसायटी द्वारा आर्टिमिस अस्पताल के सहयोग से किया गया कार्यक्रम का आयोजन.
–    कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ-साथ कैंसर के प्रति भी किया गया जागरूक.
–    गुरूग्राम की आरडब्ल्यूए,  स्कूल, सामाजिक संस्थाओं, 4 अस्पतालों, मार्केट एसोसिएशन, वार्ड कमेटी, सामाजिक कार्यकर्ताओं और रैस्टोरेंट संचालकों सहित सहयोगी संस्थाओं को स्वच्छता प्रहरी सम्मान से नवाजा गया

गुरूग्राम, 15 मार्च। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत नगर निगम गुरूग्राम व बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी द्वारा आर्टिमिस अस्पताल के सहयोग से स्वच्छता प्रहरी सम्मान एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    स्थानीय आर्टिमिस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने 22 आरडब्ल्यूए, 7 स्कूलों, 8 सामाजिक संस्थाओं, 4 अस्पतालों, मार्केट एसोसिएशन, वार्ड कमेटी, 3 सामाजिक कार्यकर्ताओं, 2 रैस्टोरेंट तथा 13 मुख्य सहयोगी संस्थाओं को स्वच्छता प्रहरी सम्मान से नवाजा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुरूग्राम की पहचान मिलेनियम सिटी के नाम से है। यहां जो भी व्यक्ति आया है, उसे इस शहर ने अपनाया है। अब हमारा भी यह नैत्तिक दायित्व है कि हम अपने शहर गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। अगर हमारा शहर स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनेगा तो यहां के नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब हमारे ही हाथों में है। हम छोटी-छोटी बातों को अपनी आदत में शामिल करके गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का भी ध्यान हमें ही रखना है। गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को हमेशा अलग-अलग रखना है तथा पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूर्ण रूप से बन्द करना है। इन छोटी-छोटी बातों को अपनाकर हम अपने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि केवल सरकार या किसी सरकारी विभाग के प्रयासों से स्वच्छता नहीं आ सकती, इसके लिए शहर वासियों का सहयोग बेहद ही जरूरी है।

इन्हें मिला स्वच्छता प्रहरी सम्मान :

 कार्यक्रम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड़, चिल्डर्नस पैराडाईज स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-31, बल्यू बैल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर-4, आकाश पब्लिक स्कूल, केआर मंगलम स्कूल एवं रेयान इंटरनेशनल सैक्टर-40, साहस एनजीओ, गुडग़ांव ग्रामीण महिला मंडल, कुमाऊं भ्रात मंडल, गढ़वाल सभा, कपड़ा थैला बैंक, कृष्णा रसोई, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान जाट सभा एवं एक्शन फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ट्रस्ट, सैंटर फॉर साईट, कथूरिया अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल एवं श्री जी अस्पताल, सैक्टर-23 मार्केट, सैक्टर-15 वार्ड कमेटी, सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी चौधरी, विक्रम यादव, विनीत गुप्ता, ओम स्वीट्स, चौधरी स्वीट्स, एच ब्लॉक डीएलएफ-1, ए ब्लॉक एक्सटेंशन डीएलएफ-1, डीएलएफ-2, ग्रीन एवेन्यू डीएलएलफ-4, गार्डन विला डीएलएफ-4, सैक्टर-43, सुशांत लोक विकास मंच, सैक्टर-15 पार्ट-1, सैक्टर-23ए एवं ईस्ट, आरडी सिटी, सैक्टर-66, सेक्टर-9, मैपस्को रॉयल विले, केशव कुंज, पायनियर पार्क, दा टैक्नो कार्टस, दा लेजैंड सोसायटी, सैक्टर-49, मिलेनियम रैजीडैंसी सैक्टर-47 एवं लैबरनम सोसायटी, भरोसा फाऊंडेशन, टीन्स ऑफ गॉड, एको फाऊंडेशन, एक आवाज, कलर कोड फाऊंडेशन, ई-स्वच्छ, गुरूकुल कल्पतरू, पी-7 मैनपावर सर्विसिज, ग्रीन प्लास टैक एलएलबी, गुरूवर डांस एंड फिटनेस स्टूडियो एवं दा अर्बन ग्रुप ऑफ आर्ट को स्वच्छता प्रहरी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन एको फाऊंडेशन से जैनिथ चौधरी एवं टीन्स ऑफ गॉड से विनीत गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र यादव, आर्टिमिस के सीनियर कंसलटैंट डा. प्रिया तिवारी, सुरूचि साहित्य कला परिवार से डा. डीआर अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला यादव, प्रेम मोर्या, डा. रामप्रकाश राय, मदन साहनी सहित विभिन्न आरडब्ल्यू के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।