रेडक्रॉस समिति हरियाणा के महासचिव ने लगवाई वैक्सीन

गुरुग्रामः 14 मार्च – रेडक्रॉस समिति हरियाणा के महासचिव डीआर शर्मा ने रविवार को वैक्सीन लगवाकर संदेश दिया कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। अपना नंबर आने पर सभी वैक्सीन लगवाएं और कोरोना के खात्मे में अपनी भूमिका निभाएं। उनके साथ संयुक्त सचिव अनिल जोशी और अधीक्षक दीपक नासा ने भी वैक्सीन लगवाई। 

डीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को अभी भी गंभीरता से लेने की जरूरत है। महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन फिर से करने की नौबत आ गई है तथा पंजाब, हरियाणा में भी ये स्थिति न हो इसलिए हम सबको अपने राज्य में सचेत रहकर कोरोना को समाप्त करना है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तय नियमों का पालन भी जरूरी है और कोरोना वैक्सीन लगवाई भी उतनी ही जरूरी है। देश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस भी इसमें जागरुकता व अन्य कार्यक्रमों को लेकर अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें।

उन्होंने यह भी कहा कि रेडक्रॉस के सभी अधिकारी और कर्मचारी अब कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। इसका क्रम शुरू हो गया है।

गुरुग्राम रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कोरोना से लडने को जिस तरह से हमने पहले काम किया, उसी तरह से अभी भी सक्रियता जरूरी है। कोरोना को जब तक जड़ से खत्म नहीं किया जाता, तब तक हम मास्क, सेनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन करें तो बेहतर होगा।

error: Content is protected !!