भारत सारथी/कौशिक नारनौल। मण्डी अटेली एनएच कार्यालय के पास एनएच का रोड़़ पर रोड़ रोलर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। एनएच पर एक ठेकेदार के यहां मजदूर काम पर लगे हुए थे। वहां रोड़-रोलर चल रहा था। ओवर पुल पर रोलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा जिससे रोड़-रोलर चालक की मौत हो गई। मजदूरों के शोर मचाने पर पास में एनएच कार्यालय से कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रोड़-रोलर चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उतर प्रदेश प्रान्त के जिले जालौन के गांव लोना निवासी अतिश पुत्र राज बहादुर एनएच के काम में 18 नवंबर 2019 से लगा हुआ था। आज सुबह एनएच पर बनाये जा रहे पुल पर जब रोड़-रोलर चल रहा था वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। रोड-रोलर चालक उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जेसीबी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह मर चुका था। Post navigation कोरोना को हराने के लिए एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है: राकेश शर्मा भाजपा में शिवपाल यादव को लेने की कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है, पर अभी शिवपाल को कोई जल्दी नही है !