भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चौ. अजय सिंह चौटाला का 60वां जन्मदिन निजामपुर रोड स्थित सिटी मैरिज पैलेस में युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक जजपा नेता सिकंदर गहली स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 203 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

 कैंप में रेडक्रॉस के सहयोग से नागरिक अस्पताल नारनौल एवं रेवाड़ी से आई टीमों ने रक्त एकत्रित करने में योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर जजपा जिला प्रधान मंजू चौधरी ने किया, इस मौके पर जजपा कार्यकर्ताओं की मौजूद में 60 किलोग्राम का केक जाटसभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट द्वारा काटा गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मौजूद लोगों द्वारा डा. अजय चौटाला की दीर्घायु, बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की गई। उल्लेखनीय है कि डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर सिकंदर गहली द्वारा लगातार यह 14वां रक्तदान कैंप लगाया गया। 

कार्यक्रम के आयोजक जजपा नेता सिकंदर गहली ने बताया कि डा. अजय चौटाला का जन्मदिन हर साल वह धूमधाम से मनाते हैं। युवा उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं और क्षेत्र के युवा उन्हें काफी पसंद करते हैं। सिकंदर गहली द्वारा उनके जन्मदिन पर एक छोटी सी मुहिम की शुरूआत की थी, जिसने अब विशाल रूप ले लिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आदेशानुसार पूरे हरियाणा में डा. अजय चौटाला का जन्मदिन युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया है। इसी उपलक्ष्य में नारनौल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर रक्तदान शिविर के आयोजक सिकंदर गहली ने रक्तदाताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंदों के बड़ा काम आता है। उन्होंने कहा कि अचानक दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है तथा आज हम शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं। इसलिए हमें केवल अपनी नहीं, दूसरों की भलाई के लिए भी कार्य करना चाहिए। प्रत्येक रक्तदान जरूरतमंदों के लिए उपहार के समान होता है। जरूरतमंदों को रक्तदान के जरिए ही नया जीवन दान दिया जाता है। खून हमारे शरीर में लाल रंग का तरल पदार्थ है, जो जीवनदायिनी है। रक्त का विश्व में कोई विकल्प नहीं है और कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि जजपा केवल राजनीतिक दल ही नहीं, सामाजिक दायित्वों को निभाने वाला संगठन भी है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस कैंप की खास बात यह रही कि जजपा के सचिव वीरेंद्र घाटासेर की पत्नी मुन्नी यादव एवं हुडा से सुनील देवी ने भी रक्तदान किया।

इस मौके पर रेवाड़ी से आई टीम की इंचार्ज डा. नीतू सिंह, नरेश कुमार, पिंकी यादव, अशोक कुमार तथा नारनौल टीम में डा. शानू मित्तल, सुनील कुमार एलटी, पवित्रा व सपना ने भाग लिया। रेडक्रास से सहायक सचिव पवन कुमार व डीटीओ प्रेमप्रकाश ने भाग लिया।

इस मौके पर जिला प्रधान मंजू चौधरी, कंवर सिंह कलवाड़ी, कमलेश सैनी, रवींद्र मटरू, विजयपाल एडवोकेट, सुरेश पटीकरा, रोहतास यादव, सुरेंद्र ढिल्लो एडवोकेट, संजय यादव, जोगेंद्र बडेसरा, राजबीर बडेसरा, दीपक यादव, पुरुषोत्तम, धर्मबीर यादव, रवींद्र गागड़वास, सतीश यादव, विजय यादव, प्रवीण कुमार, कृष्ण यादव, एचजी इंफ्रा कंपनी से जीएम नरेश चौधरी, दीपक राठोड़, जयसिंह चौधरी, नितिश ठेकेदार, अभिषेक, अमित एडवोकेट, चैनसुख तोताहेड़ी, सूरज ढिल्लो, प्रदीप यादव, महीपाल यादव, अनिल पहलवान, वीरेंद्र घाटासेर, नरेश निंबेहड़ा, राजबीर सरपंच, अभय चौधरी, महेंद्र सैनी, विकास बडेसरा, अमित व संदीप आदि मौजूद थे।      

error: Content is protected !!