गुरुग्राम,12 मार्च 2021 = शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम में चारों विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक माननीय जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सेक्टर 10-A गुरुग्राम में संपन्न हुई! बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनीष गाडौली एवं महेश यादव ने किया ! बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत ‘करने का संगठन का जो नारा है उसको लेकर 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर चारों विधानसभा के सभी 15 मंडलों में पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएंगे!आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की!बैठक में चारों विधानसभा के प्रभारी एवं सभी 15 मंडलों के मंडल प्रभारी मनोनीत कर नियुक्त किया! जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव बताया कि जो निम्नलिखित है

बादशाहपुर विधानसभा के प्रभारी — श्री विश्व दीप मल्होत्रा, मंडलों के प्रभारी मे, बादशाहपुर मंडल के प्रभारी श्री रामचंद्र भारद्वाज, खेड़की दौला के सुरेश प्रधान तावडू, डूंडाहेड़ा के राजवीर मानेसर, फरुखनगर के वेद प्रकाश यादव, नवीन मंडल के हंसराज सैनी!

पटौदी विधानसभा के प्रभारी,–श्री प्रवीण चंद्रा वशिष्ठ, मंडलों के प्रभारी मे, पटौदी मंडल के प्रभारी-श्री पवन जाधु, हेली मंडी के सतपाल राघव, मानेसर के जगदीश अंबावता!

गुरुग्राम विधानसभा के प्रभारी–श्री अरुण बंसल, मंडल के प्रभारी मैं– अर्जुन मंडल के प्रभारी-महेंद्र यादव, दयानंद के वीरेंद्र त्यागी, शीतला के अनिल यादव (बिट्टू, सरस्वती के राजेश अरोड़ा!

सोहना विधानसभा के प्रभारी–श्री अनिल गंडास, मंडलों के प्रभारी मैं-सोहना मंडल के-राव रणधीर सिंह, भोंडसी के एम.आर .लारोइया, तावडू के प्रदीप गुर्जर को नियुक्त किया!

बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेंबला, सोनाली मित्रा, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, कार्यालय मंत्री यादराम जोया, सोशल मीडिया के जिला संयोजक रामवीर भाटी, मंडल अध्यक्षों में श्रवण आहूजा, अभिषेक गुलाटी, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य, गौरव चुध, मुकेश शर्मा, देवेंद्र यादव, कृष्ण यादव, अभय चौहान, सुनील यादव, वीरेंद्र जांधु, दौलत राम, रामनिवास यादव, एवं मंडलों के उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!