नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा:

इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने हरियाणा सरकार द्वारा पेश बजट 2021-22 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज बढ़ती हुई महंगाई पर कैसे काबू पाया जा सके और आमजनता को कैसे राहत दी जा सके इस पर कोई ध्यान नही दिया ये बजट एक ढकोसला है । डीजल पेट्रोल पर टैक्स में कमी कर राहत दी जा सकती थी लेकिन ऐसा काम सरकार ने किया किया। सरकार ने आमजनता के साथ धोखा किया है। हर सरकार का दायित्व बनता है कि वह प्रदेश वासी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसके लिए चिकित्सा शिक्षा अहम होती है लेकिन सरकारी स्कूलों की हालात बद से बदतर है जिस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। वही आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपडेट करना केवल दिखावा मात्र है बजट 2000-2021 में भी यह प्रावधान किया गया था लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। पिछले एक साल में इस पर कोई काम नही होना सरकार की नाकामी हैं। वही 200 बेड व्यवस्था हर अस्पताल में करना केवल कागजी खाना पूर्ति लग रहा जाए आज भी सरकारी अस्पतालो कि हालत में कोई सुधार नही हुआ है।

डॉ राजपाल यादव ने कहा कि 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने की बात केवल जुमला साबित होगा क्योंकि नई कंपनियों के आने की कोई सम्भावना नही है। न ही आज तक इस सरकार के कार्यकाल में कोई नया उद्योग स्थापित हुआ ये सब युवाओं को भृमित करने की बाते है।

इसलिए ये बजट किसी प्रकार राहत देने वाला या रोजगार देने वाला नजर नही आता।

error: Content is protected !!