भिवानी/मुकेश वत्स चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मीडिया एंव जनसंचार विभाग ने भिवानी जिला प्रशासन के महिला सप्ताह के लिए चलाया सफल मीडिया अभियान। इस अभियान के लिए चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मीडिया एंव जनसंचार विभाग के छात्र एंव सहायक प्रोफेसर डाक्टर उमा कुमारी साह ने भिवानी जिला प्रशासन के महिला सप्ताह के आयोजन में पूर्ण सहभागिता की और स्पीकअप विथ भिवानी की वुमनिया संदेश को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया। विश्वविद्यालय के मीडिया एंव जनसंचार विभाग ने जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर बेटियों की आत्मनिर्भरता के लिए लोगों को किया जागरूक और कन्या भ्रूण हत्या ना करने की शपथ दिलाई। इस पूरे अभियान की जानकारी देते हुए डाक्टर उमा साह ने बताया की इस पूरे मीडिया अभियान को तीन रणनीतियों के तहत पूरा किया गया। पहले चरण के अन्तर्गत विभाग ने भिवानी जिला प्रशासन के सोशल मीडिया के अकाउंट के लिए लोगो बनाया और उसकी टैग लाइन दी हमारी बेटिया हमारी शान,बेटियों से हो रही हरियाणा की पहचान। विभाग ने पूरे कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के लिए दो वीडियो जारी किए जिसका प्रोडक्शन जनसंचार विभाग ने ही किया और इस साप्ताहिक उत्सव के लिए पोस्टर बनाने और स्लोगन लिखने का काम किया। प्रतिदिन एक स्लोनग दिया, जिससे जागरूकता बढ़ी। दूसरे चरण के तहत विभाग और छात्रों ने आम जन से बातचीत कर महिला सप्ताह को भिवानी की खास से आम जन तक पहुंचाया और सप्ताह के प्रारंभ में विभाग ने इसका सोशल मीडिया से ना केवल सीधा प्रसारण किया बल्कि अतिथियों का इंटरव्यू भी सोशल मीडिया से प्रसारित किया। इसमें मिस इंडिया ने मीडिया विभाग की छात्राओं को रिपोर्टिंग करते हुए देख अपने संदेश में कहा कि जो कहते है कि हरियाणा में लड़कियों को दबाया जाता है,उन्हें एक बार भिवानी आकर देखना चाहिए। मीडिया एंव जनसंचार विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बेस्ट वीडियो ऑफ द डे के तहत मिस इंडिया, नगराधीश, उपायुक्त एंव प्रो. ललिता गुप्ता के संदेश को प्रसारित किया। इस अभियान के माध्यम से पांच लाख से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से भिवानी जिला प्रशासन और मीडिया विभाग पहुंच बनाई। Post navigation देश की पहली महिला अध्यापिका एवं नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता सावित्रीबाई फुले को श्रद्धा से याद किया छोटी काशी में 101 वर्ष बाद तीन शुभ योग के साथ मनाई गई है महाशिवरात्रि