18 लाख के गुम 100 मोबाईल फोन्स असली मालिकों को सौंपे. गुरुग्राम पुलिस द्वारा अभी तक कुल 1055 मोबाईल बरामद फतह सिंह उजालागुरूग्राम। प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरत बन चुका है, क्योंकि लोग अपना सारा रिकोर्ड, फोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाईल में ही सुरक्षित करके रखते है, जो बहुत ही आसान भी है। मोबाईल फोन के यूजर्स की बढती तादात को देखते हुए मोबाईल बनाने वाली कम्पनियों में भी एक-दूसरे से अच्छे व सस्ते फोन बनाकर लोगों तक पहुँचाने की होङ लगी हुई है। जिसके कारण वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक कुल 1055 मोबाईल फोन्स (वर्ष-2019 में कुल 345 मोबाईल फोन्स, वर्ष-2020 में कुल 489 मोबाईल फोन्स व इस वर्ष-2021 में कुल 221मोबाईल फोन्स) बरामद किए जा चुके है। अब इसी कड़ी में पांचवी बार लगातार कार्यवाही करते हुए साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम’ की पुलिस टीम ने गुम हुए 100 मोबाईल फोन्स को बरामद करने में फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है, इन 100 मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए है। इससे पहले इसी साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ही आमजन के गुम हुए 80 मोबाईल फोन्स, उससे पहले 61 मोबाईल फोन्स, उससे पहले 49 मोबाईल फोन्स व उससे पहले 60 मोबाईल फोन्स सहित कुल 250 मोबाईल मोबाईल फोन्स को ढूढ़कर बरामद करके उनके असल मालिकों को सौंपा गया था। अब तक इस पुलिस टीम द्वारा कुल 350 मोबाईल फोन्स बरामद किए जा चुके है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ रुपए है। मोबाईल फोन गुमशुदा रिपोर्टो पर कार्य करते हुए ’आमजन के गुम हुए 100 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में फिर से बङी सफलता हासिल की’ है। ’ढूढ़कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए’ है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा बरामद किए गए 100 मोबाईल फोन्स के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके गुम फोन को ढूँढने में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया व ड्यूटी के प्रति समर्पण, सच्ची निष्ठा व ईमानदारी रखते हुए जनता की सेवा करने के लिए गुरुग्राम पुलिस को सल्यूट करके भी अपनी भावनाएं जाहिर की। गुरुग्राम पुलिस ने भी बड़ी सहजता से उनके द्वारा दिए गए सम्मान व धन्यवाद को अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया। मोबाईल फोन्स को वापस पाकर लोगों ने गुरुग्राम पुलिस के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह भी कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इनके खोए हुए मोबाईल फोन्स लौटकर इन्हें एक अनोखा गिफ्ट दिया है। इन्होंने कभी सोचा भी नही था कि पुलिस इस प्रकार से भी काम करती है। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने आमजन से भी यह अपील की है कि यदि किसी भी जन को कोई लावारिस फोन या अन्य वस्तुध्समान मिलता है तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दें अपने पास रखकर कानून के विरुद्ध न जाएं और कानूनी झंझट में ना पड़ें। मंगलवार को मोबाइल फोन के असली मालिकों को ट्रैफिक टॉवर, पुलिस उपायुक्त पूर्व कार्यालय, गुरुग्राम में बुलाकर उनके खोए मोबाईल फोन्स को सम्मानपूर्वक सौंपा’ गया है। Post navigation विधानसभा सत्र में विधायक सुधीर सिंगला ने उठाए गुरुग्राम के मुद्दे पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित