नायब तहसीलदार रतनलाल ने लोकसभा अध्यक्ष की ओर से श्रद्धांजलि दी नारनौल। रामचंद्र सैनी दो बार सांसद रहे मनोहर लाल सैनी का आज देहांत हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार थे। वे लगभग 80 वर्ष के थे। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रतनलाल ने लोकसभा अध्यक्ष की ओर से श्रद्धांजलि दी। श्री सैनी भारतीय लोकदल से 1977 में महेंद्रगढ़ तथा जनता पार्टी सेकुलर की ओर से 1980 में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। वे फिलहाल नारनौल में रह रहे थे तथा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गत रात्रि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका देहांत हो गया. श्री सैनी नारनौल सैनी सभा के प्रधान भी रह चुके हैं तथा उन्होंने सामाजिक गतिविधियों, शैक्षिक और सामाजिक सुधार संस्थानों में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी अंतिम यात्रा में बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक यादव,पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ, गौड़ सभा के प्रधान एडवोकेट राकेश मेहता, पूर्व प्रधान बिशन सैनी, पूर्व प्रधान सूबेदार पुरूषोत्तम, रघबीर सैनी, इनैलो प्रदेश कार्यकरणी सदस्य जयसिंह सैनी, उमराव कौशिक एडवोकेट, पीसी गुप्ता एडवोकेट, गोबिंद राम शर्मा, नरेंद्र यादव एडवोकेट , चैयरपर्सन पति संजय सैनी, हरिराम एडवोकेट, सतीश सैनी सहित विभिन्न मीडिया कर्मी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिक तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। जीवन परिचय नाम स्वर्गीय श्री मनोहर लाल सैनी. पिता का नाम केसाराम सैनी. माता का नाम श्रीमती फूला देवी . पत्नी का नाम श्रीमती राधा सैनी. बच्चों की संख्या 6. 2 लड़के और 4 लड़कियां . जन्म तिथि 5 जनवरी 1940. शिक्षा बीए/एमए. मृत्यु का कारण बीमारी. मृत्यु की तिथि 9 मार्च 2021 . दाह संस्कार की तिथि 9 मार्च 2021 . पता रेवाड़ी रोड नारनौल जिला महेंद्रगढ़. मूल रूप से मोहल्ला पीरागा नारनौल के है. उनके परिजन आज भी वही रहते हैं। Post navigation इस सिस्टम में किसी को झूठे केस में फंसाकर उसकी जिंदगी खराब कर देना इतना आसान क्यों है? नरेश यादव ने हरियाणा व पंजाब विधानसभा के सदस्यों से एसवाईएल लिंक नहर पर समर्थन मांगा