गुरुग्राम-7 मार्च 2021 – जिला गुरुग्राम में जोहड़ो को पुनर्जिवित एवं जैव विविधता के बचाव के लिए कार्य कर रही गुरुजल सोसायटी द्वारा आज दमदमा और खेड़ला गांव की अरावली की पहाड़ियों में नेचर फोटोग्राफी वॉक का आयोजन किया गया।    

 इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरुजल सोसायटी से एसोसिएट अंजलि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डीटीपी प्लानिंग के ऑफिसर सजंय कुमार एवं बीडीपीओ सोहना से परविन्दर सिंह मौजूद हुए। अंजलि ने आगे बताया कि इस वाॅक में लोगों को प्रकृति से जोड़ने एवं पोलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक किया।

  इस अवसर पर सिडार इंस्टीट्यूट सुनील हरसाना ने पौधों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी एवं नवज्योति इंडिया फाउंडेशन से चांदनी बेदी, सोमदत्त व उनकी टीम ने दमदमा और खेड़ला गांव के आम जनता और युवाओं को एकत्रित करने एवं वाॅक को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।    

इस कार्यक्रम में लगभग 118 लोगों ने नेचर फोटोग्राफी वॉक में भाग लिया। कार्यक्रम में गुरुजल पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया। 

error: Content is protected !!