2 मार्च 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिनके पास वित्त विभाग भी है से मांग की कि पिछले 10 वर्षों से बजट अभाव में दक्षिणी हरियाणा के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट को पूर्ण करवाने के लिए प्रदेश के बजट 2021-22 में प्राथमिकता से धन का आवंटन करें1             

 विद्रोही ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में कांग्रेस जमाने के स्वीकृत व शुरू किए विकास प्रोजेक्ट पिछले 6 वर्षों से धन के अभाव में क्या तो अटके पड़े हैं या उन पर कछुआ गति से निर्माण कार्य हो रहा है1 वर्तमान भाजपा खट्टर सरकार यदि सत्ता में है तो वह दक्षिण हरियाणा से मिले भारी जनसमर्थन के बदौलत से है1 जिस खुले हृदय से अहीरवाल के लोगों ने हरियाणा में दोबारा भाजपा सरकार बनवाने में साथ दिया था उस तुलना में इस क्षेत्र में विकास योजनाओं पर 10 प्रतिशत भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा1 थोक के भाव में वोट पाने के बाद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विकास कार्यों में दक्षिणी हरियाणा से भेदभाव क्यों कर रहे हैं यह समझ से परे है1             

 विद्रोही ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा व हरियाणा के लिए मनेठी-माजरा एम्स परियोजना सबसे ज्यादा दीर्घगामी परिणाम देने वाला स्वास्थ्य का प्रोजेक्ट है1 पर केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 28 फरवरी 2019 को मनेठी एम्स के लिए 1299 करोड रूपए का बजट स्वीकृत होने पर भी इस पर इसलिए काम नहीं हो पा रहा क्योंकि भाजपा खट्टर सरकार राजनीतिक कारणों से मनेठी-माजरा में बनने वाले एम्स के लिए जमीन खरीदने खातिर आवश्यक धन उपलब्ध नहीं करवा रही1 

 विद्रोही ने मांग की हरियाणा बजट 2014 में स्वीकृत माजरा स्वराज-रेवाड़ी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो1 वही वर्ष-2013 से चल रहे भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर के रीजनल सेंटर कृष्णनगर-कोसली के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करवाया जाए1  रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के विस्तार का कार्य भी धन के अभाव में अटका पड़ा है1 वहीं रेवाड़ी ब्वाईज कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य 3 वर्षों से प्रारंभ नहीं हो पा रहा1 यही स्थिति रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुडग़ांव जिले के अन्य कॉलेजों की है1 भागरोला-ककरोला में बन रहे गुरुग्राम विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान हो1 

विगत 6 वर्षों से दक्षिणी हरियाणा में कई सडक़ व रेल अंडर पास पर्याप्त बजट अभाव में अटके पड़े हैं, उन्हें पूरा किया जाए1           

विद्रोही ने मांग की रेवाड़ी-नारनौल सिक्स लेन हाईवे पर रेलवे फाटक पाली पर रेल अंडरपास बनाने के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान हो1 वही विगत 10 वर्षों से दक्षिण हरियाणा में जितने भी विकास प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं उनका निर्माण कार्य वर्ष 2021-22 में हर हालत में पूरा करने के लिए प्राप्त धन की व्यवस्था हो1 रेवाड़ी शहर में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कालका स्थित नहरी पेयजल आधारित योजना के पानी टैंकों की सफाई करके चार 4 मीटर तक धंसी पड़ी गाद निकाली जाए1 वहीं कालका वाटर टैंकों को हुडा वाटर टैंकों से जोडऩे के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट दिया जाए1 ताकि रेवाड़ी के लोग पीने के पानी के लिए तो न तरसे1

  विद्रोही ने आशा व्यक्त की मुख्यमंत्री खट्टर जी दक्षिणी हरियाणा से भाजपा को मिले जनसमर्थन के अनुरूप ही इस क्षेत्र के वर्षों से अटके पड़े सभी विकास परियोजनाओं के लिए इस बजट में विशेष धन की व्यवस्था करके लोगों के वोट का कर्ज चुकाएंगे1

error: Content is protected !!