घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया दी बधाई फतह सिंह उजालापटौदी। स्कूल गेम्स डेवलपमेंट फाउंडेशन हरियाणा की ओर से बवानी खेड़ा जिला भिवानी के बाबा रामरूप बॉक्सिंग एकेडमी में 25 से 28 फरवरी तक तृतीय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उसमें फर्रूखनगर खंड के गांव मुबारिकपुर निवासी हिमांशु सहरावत पुत्र राकेश कुमार ने 56 किलो भार सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । मेडल विजेता खिलाडी का घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और बधाई दी। कोच कुलदीप कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा ,पंजाब ,तेलांगाना ,दिल्ली ,मध्यप्रदेश ,गोवा ,आंध्रप्रदेश आदि राज्यो 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया । हिमांशु ने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि हिमांशु ने पहले भी कई बार पदक जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है । इस मौके पर स्कूल डेवलपमेंट फाउंडेशन इंडिया के सेक्रेटरी राम प्रकाश , उपाध्यक्ष सुधीर ,हरियाणा सेक्रेटरी सुनील खासा ,नरेंद्र, दीपक , रेणु झज्जर, मोनू,प्रदीप दलाल ,संजू,आदि ने मौजूद रहे Post navigation केंटर से 6 मृत व पांच जिंदा गौवंश बरामद से टू नो पॉलिथीन बैग-यूज ऑलवेज क्लॉथ बैग