हिसार : साधारण व्यक्ति ही असाधारण काम कर जाते हैं और पत्रकार सही राम जौहर भी ऐसे ही साधारण व्यक्ति लेकिन असाधारण काम करने वाले थे। यह कहना था हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व साहित्यकार कमलेश भारतीय का। वे सर्वोदय भवन में कर्मयोगी सही राम जौहर पर उनकी स्मृति में करवाये आयोजन में मुख्य वक्ता थे। श्री भारतीय ने सही राम जौहर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर सारगर्भित व्याख्यान देते कहा कि कलम की ताकत को श्री जौहर पहचानते थे और इसका समाज के लिए इसका उपयोग समाज के कल्याण के लिए करते थे । उन्होंने पत्रकार की भूमिका से आगे बढ़कर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए आंदोलन चलाया । हरदेव सहाय के सहयोगी से बनारसी दास गुप्त (पूर्व मुख्यमंत्री) के सहयोगी रहे और जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर दिया।

सर्वोदय भवन के संरक्षक व वरिष्ठ एडवोकेट पी के संधीर‌ ने कहा कि परदा प्रथा और नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। पति पत्नी उस जमाने में एकसाथ सैर करते जिन दिनों पत्नी दस कदम दूर चलती थी । अमर ज्योति पत्रिका के संस्थापक संपादक रहे । पूर्व सूचना आयुक्त पंकज मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन सत्यपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर सही राम जौहर के बेटे डाॅ राजीव जौहर, दामाद ऋषि, संचालक धर्मवीर शर्मा,, बनी सिंह जांगडा, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र कौशल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *