अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज फतह सिंह उजालापटौदी। केएमपी पुलिया झुंडसराय के समींप थाना फर्रुखनगर पुलिस ने एक केंटर से 6 मृत व पांच जिंदा गौवंश बरामद किए है। जबकि गाडी चालक व गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बजरंग दल सदस्य मोहित पुत्र औमप्रकाश निवासी मानेसर के बयान पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृत गौ वंश को विधिवत रुप से दबाया गया और जिंदा गौवंश को गौशाला बसेई में भेज दिया गया। पुलिस को दिए बयान में मोहित पुत्र औमप्रकाश निवासी मानेसर ने बताया कि वह बजरंग दल मानेसर का दायित्ववान कार्यकर्ता है। वह सुबह चार बजे के करीब अपने साथी विनोद पुत्र कर्ण सिंह निवासी ढाणा तो गांव पातली में रहता है। की माता की तबीयत खराब थी वह वहां पहुंचे तो तभी देखा कि झुंडसराय केएमपी पुल के कच्चे रास्ते पर एक केंटर गाडी खडी थी। उसमें तीन नन्दी नीचे गिरे हुए थे और गाडी में भी नन्दी बंधा हुआ था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर केंटर की जांच की तो उसमें 6 गौवंश मृत व 5 गौवंश जिंदा मिले। जिंदा गौवंश को श्री राधा कृष्णा गौशाला बसेई में भेज दिया गया। पुलिस ने मूत 6 गौवंश का डा. रविंद्र कुमार वैटरनीटी द्वारा पोस्ट मार्टम करवा कर विधिवत रुप से मिटटी खोद कर दबा दिया गया। Post navigation मार्शल आर्ट स्वस्थ रहने और आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन हिमांशु को 56 किलो सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल