रमेश गोयत

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस को नया हेलीकॉप्टर मिल सकता है। हरियाणा की पुलिस की तरफ से हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी। पुलिस के इस प्रस्ताव को हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। जिसे अब सरकार के पास भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो हरियाणा पुलिस हेलीकॉप्टर के साथ किसी भी तरह की रेस्क्यू आॅपरेशन में उतरेगी।

हरियाणा गृह विभाग की तरफ से आगामी बजट सत्र को लेकर पुलिस विभाग को डबल इंजन हेलीकॉप्टर की मांग रखी गई है। गौरतलब है कि मानसून के दौरान यमुना और घग्गर नदी पर कई ऐसे रेस्क्यू आॅपरेशन हुए जिनमें सेना की मदद ली गई। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू आॅपरेशन पूरे किए गए. हरियाणा पुलिस के पास अगर अपना हेलीकॉप्टर होगा तो हरियाणा पुलिस तुरंत अपने स्तर पर रेस्क्यू आॅपरेशन कर सकती है। सेना की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। हरियाणा पुलिस की अगर इस मांग को सरकार की तरफ से मान लिया जाएगा तो हरियाणा पुलिस हेलीकॉप्टर के साथ किसी भी आपात स्थिति में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयारी है।

error: Content is protected !!