-डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों व तीन कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने निकाली पदयात्रा भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को नारनौल में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रर्दशन व सुभाष पार्क से महावीर चौक तक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने किया । इस अवसर पर किसान सम्मेलन के जिला पर्यवेक्षक सुरेश गुप्ता ने मुख्य रूप से शिरकत की व उनके अलावा पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे । सम्मेलन में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्ण राव के नेतृत्व में युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मंच संचालन अनिल सैनी ने किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आमजन अपने आप को बेहद परेशान महसूस कर रहा है । महंगाई आज डायन का रूप ले चुकी है । डीजल पेट्रोल व गैस की कीमतों में आये दिन इजाफा हो रहा है । अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम लगातार गिर रहे हैं फिर भी भाजपा सरकार में डीजल पेट्रोल के दाम आये दिन बढ़ रहे हैं । पेट्रोल डीजल व गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश कई साल पीछे चला जायेगा । राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता ने हर वर्ग को साथ लेकर इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है , जिसमे हम सब सब को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि ये लड़ाई ना केवल अन्नदाता की है बल्कि हर वर्ग की लड़ाई है । तीन काले कानून लागू होने से पूंजीपतियों के बोलबाला हो जायेगा व किसान मजदूर की आवाज दबने लग जायेगी । पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार ने अब फिर साबित कर दिया है कि उन्हें प्रदेश के युवाओं से कोई सरोकार नहीं है । हरियाणा आज बेरोजगारी दर में सबसे आगे है इसके बावजूद यहां दूसरे राज्यों से युवाओं को नौकरी दी जा रही है । बिजली निगमों में सामान्य श्रेणी के एसडीओ के 99 पदों में से 77 हरियाणा के बाहर के युवाओं का चयन किया गया । इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक सुरेश गुप्ता ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार का किसान , युवा , जवान , मंहगाई व बेरोजगारी की तरफ कतई ध्यान नहीं है । ये तो बस हम दो हमारे दो की बात को आगे लेकर बढ़ रहे हैं । मोदी जी हमारे किसान भाइयों को आंदोलनजीवी व परजीवी बोलकर देश के अन्नदाताओं का अपमान कर रहे हैं । ऐसे शब्द बोलकर प्रधानमंत्री अपने पद की मर्यादा को भी नही समझे । सुरेश गुप्ता ने कहा कि एक दिन इन कृषि काले कानूनों को भाजपा सरकार को वापस लेना ही होगा । कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में कुछ पैसे की बढ़ोतरी होने पर भाजपाई कितना हंगामा खड़ा करते और आज इनके दामों मे इतनी अधिक बढ़ोतरी के बावजूद चुप्पी साधी हुई है । पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि आज पूरे देश का गरीब , खेत मजदूर , अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग किसानों के साथ खड़ा है । मगर भाजपा सरकार कभी वाटर कैनन , कभी आंसू गैस के गोले छोड़ कर व कभी चीन बॉर्डर की तरह क़िलाबन्दी करके आंदोलकारियों को थकाने की कोशिश कर रही है । भाजपा अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को बेचने में लगे हैं । और अब देश के किसानों को भी अपने पूंजीपतियों दोस्तो के हाथ की कठपुतली बनाना चाहते हैं । लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कभी होने नही देगी । इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष सुनीता मावता , जिला महासचिव राज बडेसरा , प्रेम यादव , राजा राम गोलवा , अजय शर्मा , महेश सोडा , संजय यादव , सूबे सिंह , विकास फौजदार , किसान नेता मास्टर धर्मेंद्र , शिवनारायण मोरवाल , सतपाल दहिया , सुरेंद्र पटवा , प्रवीण चौधरी , पतराम मांदी , ओमप्रकाश मांडया , भूप सिंह प्रोफेसर , संदीप नूनीवाल , हरफूल सिंह , जसवंत भाटी , अजित प्रधान युवा कांग्रेस , नन्दलाल सैनी , सुरेंद्र नम्बरदार , चंद्रप्रकाश एडवोकेट व अन्यों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया । इस अवसर क्षेत्र के अनेकों पूर्व सरपंच , पंच , नम्बरदार , पार्षद अन्य लोग मौजूद रहे । Post navigation हकेंवि का सातवां दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को महेन्द्रगढ़ जिले के पहले मोबाईल एटीएम का सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन