भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल ने दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के मोबाईल एटीएम का महेंद्रगढ़ में उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे मंत्री का स्वागत बैंक के चेयरमैन कंवर सिंह यादव सहित निदेशक मण्डल के सदस्यों ने किया। इस मौके पर अटेली विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना के तहत सहकारी बैंकों में मोबाईल एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के भयावह दौर में भी सहाकरी बैंकों द्वारा जन-जन तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से प्रदेश के सहकारी तंत्र को सुदृढ़ बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने लोगों से पैक्सों का कर्जा समय पर चुकाने की अपील भी की। दी महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू कराने की बात भी मुख्यातिथि द्वारा कहीं गई। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वो सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने बताया कि यह जिला महेन्द्रगढ़ का पहला मोबाइल एटीएम है, जिसका प्रयोग विभिन्न गांव कस्बों तक लोगों को बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए किया जाएगा। महाप्रबंधक ने बैंक की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह बैंक प्रदेश के श्रेष्ठ सहकारी बैंकों में शामिल है। इस बैंक के माध्यम से किसानों को ब्याज रहित ऋण प्रदान किया जा रहा है तथा संयुक्त देयता व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बेहद सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। Post navigation किसान भाइयों को आंदोलनजीवी व परजीवी बोलना देश के अन्नदाता का अपमान : राव नरेंद्र सिंह नीरपुर के सुखदेव ने उगाई सवा तीन फुट की गाजर