– दीक्षांत समारोह में 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को मिलेगी डिग्रियां-22 विद्यार्थियों/शोधार्थियों को स्वर्ण पदक, 14 को पीएचडी, 08 को एम.फिल और 735 को विद्यार्थियों को मिलेगी स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) का सातवां दीक्षांत समारोह आगामी शनिवार 27 फरवरी, 2021 को आयोजित होने जा रहा है। कोरोना महामारी व सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आर.सी. कुहाड़ ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएच.डी., एम.फिल., स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जायेंगी। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव ने बताया कि सातवें दीक्षांत समारोह में पिछले एक साल में उत्तीर्ण कुल 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी। डॉ. यादव के अनुसार इस बार 14 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि, 08 को एम.फिल और 735 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाएगी। जहां तक स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की बात है तो सातवें दीक्षांत समारोह में 22 छात्र-छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। जहां तक छात्र-छात्राओं की बात है तो इस दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले कुल 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 441 छात्र और 316 छात्राएं शामिल है। इसी तरह कुल 757 विद्यार्थियों में 562 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.टेक. में 107 तथा बी.वॉक. में 55 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 573 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेंगी। Post navigation स्व. बिरेन्द्र सिंह ने किसान हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की जिनका आज भी भरपूर लाभ मिल रहा है: यादव किसान भाइयों को आंदोलनजीवी व परजीवी बोलना देश के अन्नदाता का अपमान : राव नरेंद्र सिंह