-मांगे नही मानने पर जाम की दी चेतावनी

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। नहरी पानी किसान संघर्ष समिति की अध्यक्षता में आज कस्बा निजामपुर में क्षेत्र की जनता पर महंगाई की पड़ रही भारी मार के विरोध मेंं एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति प्रधान के साथ बैठक मे पंहुचे लोगो ने सरकार का कड़ा विरोध जताया।

इस अवसर पर नहरी पानी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर चंदेला के साथ लोगों ने पेट्रोल.डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की गई। साथ ही सरकार से मांंग करते हुए कहा कि सरकार अपनी हठ धर्मिता छोडक़र बुढ़ापा पेंशन 51 सौ रुपए, पैट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ी कीमतेंं वापिस ले, निजामपुर को उप तहसील का दर्जा दिया जाए, वहीं नलवाटी व गुजरवाटी क्षेत्र मेंं सिंचाई के बिना खाली पड़ी जमीन के लिए 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।

साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपरोक्त मांगों को जल्द ही सरकार नहींं मानती है तो समिति व क्षेत्र के लोगोंं के द्वारा सब कुछ जाम कर दिया जाएगा। प्रधान ने कहा कि पैैट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है, जोकि जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है। जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे, वो आज जनता को रोज महंगाई की आग में झोंक रहे हैं। उन्होने कहा कि जनता निरंतर करो में कमी कर राहत प्रदान करने की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है। बल्कि जनता को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है।

उन्होंने सरकार से मांग करतेेे हुए कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोडक़र बुढ़ापा पेंशन 51 सौ रुपए पैट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ाई कीमते वापस ले, साथ ही नलवाटी व गुजरवाटी क्षेत्र में सिंचाई के बिना पड़ी खाली पड़ी जमीन के लिए 15 हजार का मुआवजा दिया जाए साथ ही निजामपुर को उप तहसील का दर्जा भी दिया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा यदि उपरोक्त मांगे जल्द ही नहीं मानी गई तो समिति के साथ नलवाटी व गुर्जरवाटी के द्वारा सब कुछ जाम कर दिया जाएगा। उन्होंंने कहा की इस बात को हमारी खामोशी ना समझे।

इस अवसर पर भीखाराम पूर्व सरपंच पवेरा, धर्मपाल पवेरा, देवेंद्र चौधरी निजामपुर, रामस्वरूप पंच, ओमप्रकाश पवेरा, जगदीश, राजेंद्र, डॉक्टर करण सिंह सरेली, मोहर सिंह एक्स सरपंच, दाताराम पवेरा, करण सिंह पंच, सुरेंद्र निजामपुर, रघुवीर छिलरो, ओमप्रकाश नापला, जगराम निजामपुर, पूर्व सरपंच बुुुधराम, भागीरथ, करण सिंह छिलरो के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!