भारत सारथी/कौशिक नारनौल । नारनौल से नांगल चौधरी वाया कारोता दौगंली- कमानिया- छापड़ा बीबीपुर रूट पर बसों की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर 13 गांव के लोगों ने महाप्रबंधक महोदय से गुहार लगाई । इस बारे में पवन दौगंली भारतीय ने बताया कि लोग डाउन के बाद से इस रूट पर सरकारी बसों की बहुत बुरी स्थिति है जिसके कारण इस रूट के लाखों लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने मांग की कि कम से कम 4 से 5 फेरे बस के लगाने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके । इस रूट पर बसों की उचित व्यवस्था न होने के कारण कर्मचारियो, छात्र-छात्राओं, बहन बेटियों व रिश्तेदारों को नारनौल व नांगल चौधरी आने- जाने में बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि लोगों को बस सुविधा का फायदा मिल सके । इस अवसर पर चेयरमैन अमर सिंह कमानिया, सरपंच प्रतिनिधि करण सिंह कमानिया, चौधरी कुल्डा राम, विद्यानंद, रण सिंह, कमल सिंह, रामफल, कैलाश नांगल श्यालू , डा. विनोद कमानिया आदि लोग उपस्थित थे । Post navigation “मोदी नहीं तो कौन?” कांग्रेस का जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन 20 को : कृष्ण राव