भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक चंडीगढ़। जींद के चौधरी रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजेश पूनिया को अचानक पदमुक्त कर दिया गया है। राज्यपाल की ओर से पदमुक्त करने का पत्र जारी किया गया है। कुछ समय पहले पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. राजसिंह मोर ने मौजूदा वीसी प्रो. आरबी सोलंकी व रजिस्ट्रार प्रो. राजेश पूनिया पर भर्ती में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। साथ ही दोनों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल व प्रदेश सरकार को शिकायत भेजकर जांच की मांग की थी। भर्तियों को लेकर सीआरएसयू विवादों में रहा है। प्रो. मोर ने प्रेसवार्ता करते हुए आरोप लगाए थे कि रजिस्ट्रार डॉ. राजेश पूनिया की नियुक्ति गलत हुई है और उनके खिलाफ विजिलेंस जांच चल रही है। उन पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। उनका कहना था कि राजेश पूनिया की वजह से यूनिवर्सिटी को तीन करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है और उन्होंने मांग की थी कि वीसी, रजिस्ट्रार और डीन ऑफ एकेडमी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। अब राजेश पूनिया के निलंबन के बाद आगे क्या अन्य पर भी गाज गिरती है, यह प्रश्न यूनिवर्सिटी के लोगों के दिमाग में घूम रहा है। Post navigation ऑनलाइन होंगी कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सरकार प्रदेश की सभी सड़कों व पालिका भूमि पर अवैध कब्जों का तकनीकी व साइंटिफ़िक सर्वे करवा कर अवैध कब्जे हटवाए–लोकायुक्त जस्टिस्ट एनके अग्रवाल