हरियाणा में 3 से 6 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं Avsar App के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी. परीक्षा के लिए जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी. इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय बोर्ड की ओर से जल्द ही डेटशीट जारी की जाएगी. Avsar App के माध्यम से होंगी परीक्षाएं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं Avsar App के माध्यम से ऑनलाइन मोड में संपन्न कराई जाएंगी. वहीं इसके पहले प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जूनियर कक्षाओं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2021 से कराए जाने की योजना थी, लेकिन किसान आंदोलन के कारण परीक्षाएं निर्धारित तारीख को नहीं कराई गईं. बोर्ड जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है. 24 घंटे के लिए वैलिड होगा प्रश्न पत्र मिली जानकारी के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में दिसंबर 2020 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों से ही प्रश्न पूछें जाएंगे. परीक्षा में आब्जेटिव प्रश्न पूछें जाएंगे. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र उनके संबंधित स्कूलों की ओर से मुहैया कराए जाएंगे. दिए गया प्रश्न पत्र 24 घंटे तक वैलिड रहेगा, जिससे कि विद्यार्थी के पास इस समय में जब भी मोबाइल उपलब्ध हो वह परीक्षा दे सकें. 20 फरवरी तक जमा होगी इन कक्षाओं की रजिस्ट्रेशन फीस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए जिन विद्यार्थियों का दाखिला 1 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक कक्षा 9वीं एवं 11वीं में हुआ है. उन विद्यार्थियों को 19 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है. हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति छात्र रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है. वहीं इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को प्रति छात्र 50 रूपये प्रश्न पत्र शुल्क भी जमा करनी होगी. Post navigation 26 फरवरी को देशभर में जिला मुख्यालयों पर सामूहिक धरने प्रदर्शन जींद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजेश पूनिया को अचानक किया गया पदमुक्त