वाशिंग पाऊडर, साबुन, चायपत्ती, बर्तन वाश व आटा इत्यादि बरामद. आरोपी पर भादस की विभिन्न्न धाराओं में मामला दर्ज किया गिरफ्तार फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पंकज गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता ऑपरेशन डायरेक्टर ग्रेवस प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्रा लि. 215 विकास केन्द्र ई ब्लाक मार्केट दिल्ली ने सूचना दी कि इनकी कम्पनीप्रोटेकटर गैमंबल टाइड वांशिग पाऊडर बनाती है, हिंदूस्तान यूनिवर्सल लि. सर्फ-साबुन, विम, लक्स साबुन बनाती है व टाटा कंन्जयूमर प्रोडेक्टस लि जो टाटा टी बनाती है से अधिकृत है । अगर कोई व्यक्ति इन कम्पनियों का नकली माल बनाते व बेचते है उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही करवा सकते है। इन्हे सूचना मिली है कि मनोज नाम का व्यक्ति अशोक विहार फेस 3 टीवीएस शो रूम वाली गली में गुरुग्राम में नकली टाइड वाशिंग पाउडर, सर्फ, विम, साबुन, टाटा प्रीमियम टी काफी भारी मात्रा मे अपने गोदाम में रखकर बेचता है । जो कम्पनी व खरीदारों के साथ धोखाधडी करके और काफी मुनाफा कमाता है जिससें लोगों की सेहत तथा प्रशासन की राजस्व की हानि हो रही है। उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम बताए गए स्थान अशोक विहार फेस-3 नजदीक शोरुम वाली गली, गुरुग्राम में पहुंची तो वहाँ पर एक व्यक्ति जिसने पूछने पर अपना नाम पता मनोज पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम चुलियाना थाना खरावड जिला रोहतक हाल पता हर्ष अपार्मेंट अशोक विहार फेस-3, गुरुग्राम बताया, उसकी दुकान व बेसमेन्ट को पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो भारी मात्रा मे नकली टाइड वाशिंग पाउडर, सर्फ, विम, साबुन, टाटा प्रीमियम टी तथा खाली रैपर इत्यादि सामान मिला। पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान से विभिन्न नामी कम्पनीयों का सामान बरामद होने पर पंकज गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता ऑपरेशन डायरेक्टर की शिकायत पर आरोपी मनोज पुत्र चतर सिंह के खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी मनोज पुत्र चतर सिंह उपरोक्त को उक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपी के कब्जा से सर्फ टाइड, 500 ग्राम के 166 पैकेट, एक किलों के 51 पैकेट, सर्फ एक्सल 1 किलो के 74 पैकेट, 90 ग्राम के 240 पैकेट, विम बार विक्विड 500 एमएल की 36 बोतलें, लक्स साबुन के 120 पैकेट,टाटा टी प्ररमियम 250 ग्राम के 500 पैकेट,टाटा टी के 34 पाऊस के खाली रैपर, आशिर्वाद आटा के 5 किलो पैकेट व नीरज चायपत्ती के पैकेट बरामद’ किए है। Post navigation ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स की सफाई के पीछे का रहस्य क्या ? माईकल सैनी मेगा रोजगार मेले में 1243 बेरोजगारों की चमकी किस्मत